7 महीनों में 7वां कप्तान… शिखर धवन के मैदान पर उतरते ही रचा जाएगा इतिहास!

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 21 जुलाई 2022। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई यानि कल से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होना है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन नीली जर्सी में भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे। धवन के कल मैदान पर उतरते ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक साल में 7वां खिलाड़ी टीम की अगुवाई करेगा, वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में भारत दूसरी ऐसी टीम बनेगी जिसने एक साल में 7 कप्तान नियुक्त किए हो। जी हां, इससे पहले पड़ोसी देश श्रीलंका 2017 में 7 कप्तानों का इस्तेमाल कर चुका है।

इस साल इन कप्तानों ने की भारत की अगुवाई 

साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली जब चोटिल हुए तो केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। वहीं टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद कोहली ने कप्तानी का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसी दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने वनडे टीम की अगुवाई की थी।

इसके बाद रोहित शर्मा फिट होकर टीम में लौटे और उन्होंने आईपीएल से पहले घर में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कप्तानी संभाली और सभी 11 मैच जीते। इसके बाद आईपीएल हुआ और इस रंगारंग लीग के तुरंत बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेली। इस सीरीज के लिए वैसे तो कप्तान केएल राहुल को बनाया गया था, लेकिन मैच से एक दिन पहले यह सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गया। राहुल की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुए। भारत को 5वां कप्तान आयरलैंड दौरे पर मिला जब बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी। भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से पहले रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। भारत यह टेस्ट 7 विकेट से हारा था।

अब 22 जुलाई को भारत को इस साल का 7वां कप्तान शिखर धवन के रूप में मिलेगा। धवन अनुभवी कप्तान है, आईपीएल में कप्तानी करने के साथ वह पिछली बार श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके हैं। अभी 5 महीने और बाकी है अगर बीसीसीआई एक और नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती है तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन में से इन दो को टी20 वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 21 जुलाई 2022। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने कमर कसकर तैयारी भी शुरू कर दी है और सभी टीमें अपनी बेस्ट स्क्वॉड के साथ इस […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन