इंडिया रिपोर्टर लाइव
भाई-बहन आपस में खेलते हैं, झगड़ते हैं, बहस करते हैं और एक-दूसरे की मदद को भी तैयार रहते हैं. भाई-बहन का रिश्ता अटूट है और इसमें मिठास का काम करता है हर साल आने वाला रक्षा बंधन का त्यौहार. ये त्योहार इस रिश्ते को और मजबूत बनाता है. इस दिन भाई के हाथ पर राखी बांधना और मीठा खिलाने की परंपरा निभाई जाती है. राखी की अनेकों वैरायटी बाजार में मौजूद है, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं, जो खाने वाली रखी मिठाई को इस्तेमाल में लेते हैं. राखी को मीठे के रूप में खाना भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन ये ऑप्शन इस त्योहार को मनाने का एक अलग और स्पेशल अंदाज साबित हो सकता है.
यहां हम आपको राखी वाली मिठाई के कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी यूनिक हैं और त्योहार के मजे को दोगुना कर सकते हैं. जानें इनके बारे में…
राखी कुकीज
कुकीज को खाने का हर किसी का अपना तरीका होता है. मार्केट में बटर कुकी से लेकर चॉकलेट, वनीला, मैंगो और कैरामेल जैसी कूकीज की कई वैरायटी मौजूद हैं. इन्हें और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए चॉकलेट चिप्स या क्रीम से सजाया जाता है. वैसे मार्केट में आपको राखी वाली कूकीज भी आसानी से मिल जाएंगी, जिनमें से कुछ में नो शुगर का ऑप्शन भी मिलता है. इस बार कूकीज वाली राखी अपने भाई को मीठे में खिलाएं.
चॉकलेट राखी
बच्चों की फेवरेट चॉकलेट की बनी हुई राखी भी आप खरीद सकती हैं. आपके भाई ही नहीं बच्चों को भी मीठे का ये ऑप्शन काफी पसंद आएगा. खास बात है कि आप चॉकलेट वाली राखी को ड्राई फ्रूट्स मिलाकर घर पर ही तैयार कर सकते हैं. वैसे मार्केट में नो या लो शुगर वाली चॉकलेट राखी भी आपको मिल जाएंगी. इस बार इस अलग तरीके को जरूर ट्राई करें.
ट्रफल केक राखी
किसी भी फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए केक का ऑप्शन बेस्ट रहता है. आपको राखी वाली मिठाई के लिए बेस्ट ऑप्शन की तलाश है, तो आप राखी डिजाइन में तैयार किए हुए केक को ट्राई कर सकती हैं. आप दोनों भाई बहन इस खास मौके पर अगर इसे साथ काटेंगे, तो ये मोमेंट आप हमेशा याद रखेंगे.
मिठाई राखी
जरूरी नहीं है कि राखी को हाथ में बांधकर ही रिश्तों में मजबूती लाई जा सकती है. मन में अगर प्यार है, तो आप कोई भी तरीका अपना लें, ये मीठास हमेशा बनी रहेगी. राखी वाली मिठाई के कई ऑप्शन या वैरायटी मार्केट में मौजूद हैं. आप चाहे तो ड्राई फ्रूट्स और मावे के जरिए घर पर मिठाई तैयार कर सकती हैं. उसे केसर से सजाएं और राखी वाला डिजाइन दें.