भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत करने में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका अहम: अमेरिकी दूत माइक हैंकी

Indiareporter Live
शेयर करे

हिंदी दिवस समारोह में संघ के पत्रकारों को हैंकी का हिंदी में संबोधन

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 30 सितंबर 2022। मुंबई स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ने भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महत्वपूर्ण सूचनाओं और विचारों की पूरी श्रृंखला को समाज तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है और भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत करने में हिंदी पत्रकारिता की बड़ी जगह है। मुंबई हिंदी पत्रकार संघ और महावाणिज्य दूतावास, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में संघ के पत्रकारों को हिंदी में संबोधित करते हुए हैंकी ने कहा, “मुझे आप सभी के साथ हिंदी दिवस मनाते हुए खुशी हो रही है। हम वाणिज्य दूतावास में भारत की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व को समझते हैं। पत्रकारों के काम के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मुझे लगता है कि आप जो काम करते हैं, आपके पाठक, आपके दर्शक, आपके श्रोता पूरी तरह से सूचना सुनते हैं। यही भारत को मजबूत लोकतंत्र बनाता है। अमेरिका और भारत की 75 साल पुरानी ऐतिहासिक दोस्ती को और आगे बढ़ाने के वह इच्छुक हैं और यही उनका लक्ष्य है।

हिंदी पत्रकारिता भारतीय मीडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा – ग्रेग पारडो

महावाणिज्य दूतावास, मुंबई के प्रवक्ता ग्रेग पारडो ने कहा कि किसी देश की प्रगति के लिए मीडिया का स्वतंत्र और मजबूत होना महत्वपूर्ण है। हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के व्यापक हित में अपने मिशन में कामयाब होंगे। यह कार्यक्रम हिंदी पत्रकारो के साथ दोस्ती बनाने की हमारी एक पहल है। उन्होंने मुंबई हिंदी पत्रकार संघ का आभार जताया। मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि भारत और अमेरिका की दोस्ती का यह 75वां वर्ष है और भारत भी अपनी स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव यानी 75वां वर्ष मना रहा है। माइक हैंकी और ग्रेग पारडो के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान पत्रकारों ने भारत-अमेरिका के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए हर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

अमेरिकन लाइब्रेरी में भारत-अमेरिका से जुड़ी हजारों पुस्तकों का संग्रह

पत्रकारों ने महावाणिज्य दूतावास, मुंबई के वीजा विभाग का दौरा किया, जहां वीजा हासिल करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है। प्रभारी अधिकारी ने पत्रकारों को अमेरिकी वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके अलावा पत्रकारों ने महावाणिज्य दूतावास की लाइब्रेरी का दौरा किया, जहां भारत अमेरिका संबंधों और अमेरिका से जुड़ी हजारों पुस्तकों का संग्रह है। अमेरिकन सेंटर डायरेक्टर सीता लक्ष्मी मूपनार ने बताया कि लाइब्रेरी में हिंदी किताबों का भी अच्छा संग्रह है और यह संग्रह हम और बढ़ाना चाहते है। हिंदी पत्रकार संघ की ओर से माइक हैंकी और ग्रेग पारडो का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में महावाणिज्य दूतावास की सीनियर मीडिया एडवाइजर अपर्णा नायर ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। हिंदी दिवस समारोह में शामिल सभी पत्रकारों को अमेरिकी लाइब्रेरी की सदस्यता प्रदान की गई।

Leave a Reply

Next Post

नए सीडीएस ने संभाला पदभार, बोले- चुनौतियों का मिलकर करेंगे मुकाबला

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 30 सितंबर 2022। देश के नवनियुक्त सीडीएस जनरल अनिल चौहान आज पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल और अमर जवान जोत पहुंचे और शहीदों को नमन किया।  बता दें, वे देश के पहले तीन सितारा सैन्य अधिकारी (ले. जनरल) हैं, […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा