बीरभूम में बोले अमित शाह- अगला मुख्यमंत्री ममता दीदी का भतीजा नहीं, भाजपा का होगा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोलकाता 14 अप्रैल 2023। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बंगाल के बीरभूम जिले में पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं गृह मंत्री बीरभूम के सिउड़ी में सभा स्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें एक तारा देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बीरभूम के सिउड़ी से आज तृणमूल कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता दीदी और उनके भतीजे पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ममता दीदी का एक मात्र लक्ष्य है अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनना। लेकिन मैं गरंटी देता हूं, उनका यह सपना केवल सपना बन कर ही रह जाएगा। क्योंकि बंगाल का अपना मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा।

उन्होंने कहा, दीदी ने तीन लाख नौकरियां देने का वादा किया था, वह कहां है। आज बंगाल भ्रष्टाचार, गौतस्करी का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा, इनके नेताओं के घर से 21 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ काम चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया, 2024 में बंगाल से 35 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीता कर, इसका ट्रायल दिखा देना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनना है। उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार बना दीजिए, फिर राम नवमी के जुलूस पर हमला करने की हिम्मत किसी की नहीं होगी। केंद्रीय योजनाओं पर दीदी अपने नाम का लेबल लगा रही हैं।

गृह मंत्री के दौरे पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि पंचायत चुनाव से पहले और रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद वे बंगाल पहुंचे हैं। यह क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अणुब्रत मंडल का है, जो पशु तस्करी मामले में इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। सभा के बाद गृहमंत्री शाम को एक सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें वरिष्ठ नेताओं के साथ वे विचार-विमर्श करेंगे। बांग्ला नववर्ष के पहले दिन दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस साल यह अमित शाह का पहला बंगाल दौरा है।

बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को सभास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि गृहमंत्री की यह रैली एतिहासिक होगी। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता किस मुंह के साथ गृहमंत्री की सभा का विरोध करेंगे। गृह मंत्री उसी दिन रात के समय वह कोलकाता लौट आएंगे। यहां पार्टी की कोर कमेटी के साथ उनकी अहम सांगठनिक बैठक होगी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में पंचायत चुनाव में अमित शाह का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रवास अभियान के तहत बंगाल आए शाह

शाह का दौरा, भाजपा के प्रवास अभियान का हिस्सा है। दरअसल, इस अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ अधिकारी उन क्षेत्रों को मजबूत करेंगे, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में मामूली अंतर से भाजपा की हार हुई थी। भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनावों में बंगाल की कुल 42 सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Next Post

कोलार में कल रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, यहीं की थी ‘मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 15 अप्रैल 2023। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को कर्नाटक के कोलार में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। यह वही स्थान है, जहां उन्होंने ‘‘मोदी उपनाम” को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था। […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र