मंदिरों में अब नहीं लगेंगी आरएसएस की शाखाएं! केरल के त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोच्चि 23 मई 2023। केरल में मंदिरों का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने 18 मई को एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के मुताबिक उसके अंतर्गत आने वाली सभी मंदिरों में अब आरएसएस की शाखाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। सर्कुलर में कहा गया है कि अगर उसके तहत आने वाले मंदिरों में आरएसएस की गतिविधियां संचालित होती हैं तो उन मंदिरों के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पहले भी जारी हो चुका है सर्कुलर
त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने साल 2016 में  भी एक सर्कुलर जारी कर मंदिर परिसरों में आरएसएस के हथियारों के प्रशिक्षण पर भी रोक लगाई थी। बाद में 30 मार्च 2021 को फिर से सर्कुलर जारी कर सख्ती से आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सर्कुलर में अनुष्ठानों और त्योहारों को छोड़कर मंदिर परिसर का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए किए जाने पर रोक लगा दी गई थी। बता दें कि केरल में त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड करीब 1248 मंदिरों का रखरखाव और प्रबंधन करता है।  

विपक्ष ने भी किया समर्थन 
कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड के आदेश का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं भी सर्कुलर का समर्थन करता हूं। 2021 में भी ऐसा सर्कुलर जारी किया गया था लेकिन आरएसएस ने इसका उल्लंघन किया। आरएसएस लोगों में नफरत बढ़ा रहा है, वह लोगों के बीच बंटवारा पैदा कर रहे हैं। मंदिर परिसर इस तरह के उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं होने चाहिए, यह बहुत पवित्र जगह होती है।

Leave a Reply

Next Post

कफ सिरप निर्यात के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन, विदेश से शिकायतों के बाद सख्ती

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 23 मई 2023। भारतीय फार्मास्यूटिकल फर्मों द्वारा निर्यात किए जाने वाले खांसी के सीरप को लेकर दुनियाभर में किरकिरी होने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने विदेश में दवा भेजे जाने से पहले उसके परीक्षण कराने का आदेश दिया […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा