लॉकडाउन तो है…लेकिन पटरी पर भी लौट रही है जिंदगी रतनपुर वासियों का

शेयर करे

ताहिर अली, इंडिया रिपोर्टर लाइव

रतनपुर 05 मई 2020 । कोरोना संक्रमण की दस्तक और फिर लॉक डाउन का दौर शुरू होने के बाद पिछले मार्च महीने की 20 – 24 तारीख के बाद से मंगलवार तो कई आए हैं । लेकिन रतनपुर में इस बार मगंलवार का सवेरा कुछ अलग ही अंदाज में नजर आया। जिसमें लॉक डाउन की भी झलक थी… और लॉक डाउन के पहले छूट चुकी जिंदगी के भी रंग नजर आ रहे थे। शहर की सड़कें, महामाया चैाक .भीम चैाक और बङी बाजार नया बस स्टैंड पुराना स्टैंड में लौट रही रौनक बढ़ती आमद- रफत इस बात का एहसास करा रही थी कि जिंदगी अब पटरी पर लौटने को तैयार है।लोगों की जिंदगी में साल और महीने तो बहुत से गुजरे हैं ।और हर एक लम्हा अपनी कोई न कोई याद छोड़ जाता है । लेकिन कोरोना संक्रमण की दस्तक और लॉक डाउन का दौर शुरू होने के बाद से पिछले कोई एक डेढ़ महीने का वक्त जिस तरह गुजरा है और गुजर रहा है उसकी यादें कुछ अलग सी है । वजह साफ है कि इस दौर में सब कुछ थम सा गया है।
रतनपुर की सड़कों पर दौड़ती- भागती और फर्राटे भर्ती जिंदगी भी तालाबंदी में कहीं गुम सी हो गई है। बाजार बंद रहे । दुकानों के शटर कई हफ्तों से नहीं खुले ।सड़कों पर कोई आमद- रफत नहीं। हर समय गुलजार रहने वाले चौक – चौराहे खामोश से हो गए। लोग महसूस कर रहे हैं कि तालाबंदी के शुरुआती दौर में काफी अटपटा लगा। पहले पहल एक दो दिन में ही लोग ऊबने लगे और फिर धीरे – धीरे आदत सी बनती गई ।पिछले कुछ दिनों से तो लग रहा था कि क्या सड़क- बाजार में रौनक फिर कभी लौट पाएगी ।

लेकिन लॉक डाउन- 3 की शुरुआत का पहला मंगलवार उम्मीदों का संदेश लेकर आया ।इस लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है ।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन करना निहायत जरूरी है। मास्क पहनकर निकलना जरूरी है। भीड़-भाड़ से बचना और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना भी जरूरी है। लेकिन राहत की बात है की सभी दुकानें खुल गई हैं। हालांकि इसमें भी अभी समय की पाबंदियां लगी हुई है। लेकिन फिर भी हफ्तों बाद दुकानों के ताले और शटर खुल
घरों से भी लोग बाहर आए । अपने दो पहिए चार पहिए की चाबी घुमाई और सड़कों पर रौनक नजर आने लगी। रतनपुर शहर कई छोटे गांव जुड़े हुए हैं जो रतनपुर से आश्रित है एक छोर से दूसरे दूसरे छोर तक करीब – करीब सभी हिस्से में सड़कें गुलजार दिखाई दीं । लोग बाजार भी पहुंचे। जरूरी सामानों की खरीदारी करते नजर आए । मदिरा प्रेमियों की भी लाइन दुकानों के सामने नजर आई।

हालांकि मंगलवार की सुबह से रतनपुर में मौसम की गर्मी बढ़ गई है। दिन का तापमान भी बढ़ा है और सूरज की तपिश का भी एहसास हो रहा है। इसके बावजूद लोग जरूरी काम से घरों से निकले और सड़क गुलजार हो गई। हालांकि अभी कहा नहीं जा सकता कि तालाबंदी में अभी और कितना वक्त गुजारना है ।यह लड़ाई काफी लंबी भी हो सकती है ।लेकिन फिर भी यह सोमवार एहसास करा गया कि लॉक डाउन भी चलता रहेगा और तालाबंदी के बीच जिंदगी भी पटरी पर धीरे – धीरे लौटती जा रही है हलकी इसके लिए नगर पालिका रतनपुर और नगर पुलिस समझाई दे रही है घर में रहो सुरक्षित रोजमर्रा जिंदगी के लिए आवश्यक सामानों जरूरत सभी लोगों को है इसलिए लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और सभी दुकानों से सामान खरीद रहे अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं जिंदगी जीना इसी का नाम बेहार हल रतनपुर के सभी दुकाने सुबह 7:00 से शाम 4:00 तक खुले रहे सभी व्यापारी सैनिटाइजर और मास का उपयोग कर रहे हैं कोरोना संक्रमण बचाव अपने और अपने परिवार के लिए कर रहे हैं जीव है तो जहान है सभी से निवेदन है कि घर में ही रहे स्टे होम

Leave a Reply

Next Post

कोरोना पर कमलनाथ की तैयारी को लेकर कांग्रेस की फ़िल्म, पटवारी ने सिंधिया और शिवराज पर कसा तंज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते हुई 150 से अधिक मौतों के मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ की तैयारियों के बारे में एक फिल्म जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल