लंदन की गलियों में गूंजा जय श्री राम: कार रैली का मेगा आयोजन, लोग बोले- 500 साल के संघर्ष के बाद मिली यह खुशी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लंदन 21 जनवरी 2024। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसे लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं के बीच उत्साह की लहर है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में ब्रिटेन में भी कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में हिंदू प्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार रैली में 325 से अधिक कार शामिल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार रैली पश्चिम लंदन के कोलियर रोड पर द सिटी पैविलियन से शुरू हुई थी। यात्रा पूर्वी लंदन से गुजरी थी। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने जय श्री राम के नारे लगाए और भगवान राम की स्तुति भजन भी बजाए। शाम को महाआरती का भी आयोजन किया गया। 

वेटिकन-स्वर्ण मंदिर की तरह ही राम मंदिर भी अब हिंदुओं के लिए विशेष स्थान
रैली में शामिल हुए रवि बनोट ने कहा कि रैली में भाग लेकर बहुत खुशी हुई। राम मंदिर का निर्माण हिंदुओ के लिए बड़ी बात है। राम मंदिर समुदाय विशेष के लिए खासा महत्व रखता है। 500 वर्षों बाद भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। हिंदुओं ने कोर्ट में यह लड़ाई जीती तब जाकर मंदिर हमें नसीब हुआ। जिस तरह ईसाइयों के लिए वेटिकन सिटी के लिए विशेष स्थान है। जिस तरह सिखों के लिए स्वर्ण मंदिर विशेष स्थान है। ठीक वैसे ही अब राम मंदिर हिंदुओं के लिए विशेष स्थान बना चुका है। भारत की आजादी और विकास के सवाल पर बनोट ने कहा कि आजादी के बाद भारत में हुए विकास को देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। विश्व के लोगों का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है। यह आश्चर्यजनक है। वहीं, रैली में शामिल हुईं प्रतिभा चौधरी ने बताया कि हम सभी रैली के लिए यहां एकत्र हुए हैं। हम सभी बहुत खुश हैं। मैंने लोगों में इतना उत्साह कभी नहीं देखा। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे खुद प्रभु मेरे घर आ रहे हैं।

अमेरिका में भी कार-बाइक रैली का आयोजन
इससे पहले, अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय ने भी राजधानी वाशिंगटन में राम मंदिर के खुशी में बाइक-कार रैली का आयोजन किया था। हिंदु समुदाय रैली के लिए फ्रेडरिक सिटी स्थित श्री भक्त आंजनेय मंदिर में इकट्ठा हुए थे। अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने बताया था कि 500 सालों के हिंदुओं के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम के मंदिर का अयोध्या में उद्घाटन होने जा रहा है। ऐतिहासिक अवसर पर हम अमेरिका में भी उत्सव मना रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

'कुछ महीने पहले हो चुका तलाक', शोएब की तीसरी शादी के बाद सानिया मिर्जा ने तोड़ी चुप्पी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 21 जनवरी 2024। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थी। इसके बाद से ही सानिया मिर्जा की निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन […]

You May Like

नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले....|....बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर