पीएम मोदी के बंगलूरू आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बंगलूरू 20 अप्रैल 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगलूरू आने वाले हैं। वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, पीएम के पहुंचने से पहले ही यहां हंगामा शुरू हो गया। अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध- प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बता दें, इससे पहले भाजपा की कर्नाटक इकाई ने बताया कि पीएम मोदी आज बंगलूरू और चिक्काबल्लापुरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह दोपहर करीब दो बजे चिकबल्लापुरा के चोकहल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने इस सीट से राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद प्रधानमंत्री बंगलूरू जाएंगे और शाम चार बजे पैलेस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। बंगलूरू शहर भाजपा का गढ़ है, क्योंकि उसके तीनों सांसद भाजपा के हैं।

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान के बाद प्रधानमंत्री का यह चौथा कर्नाटक दौरा होगा। उनकी पहली बैठक 16 मार्च को चुनाव की तारीखों के एलान के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह क्षेत्र कलबुर्गी में हुई थी। उनकी अगली सार्वजनिक सभा शिवमोगा में थी। 14 अप्रैल को मोदी मैसूर और मंगलुरु थे। 

पीएम मोदी जवाब दें
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को पूरा अधिकार है कि वह आएं और पार्टी के लिए प्रचार करें। साथ ही प्रधानमंत्री को हमारे कर पर बात करनी होगी, यह अधिकार हमारा है। उन्होंने सूखे के लिए राहत राशि नहीं दी है। भद्रा जल परियोजना को वह पैसा क्यों नहीं दिया गया जो बजट में आवंटित किया जाना था? उन्हें इन सबका जवाब देना होगा। हम किसी का समर्थन नहीं करना चाहते। कानून अपना काम करेगा। जो भी मुद्दा है, कानूनी तरीके से उठाया जाएगा।

कन्नडिगा अपने अधिकार की मांग कर रहे
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर कहा, ‘कन्नडिगा अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं। हम भारत सरकार को करों के रूप में 100 रुपये देते हैं और कन्नड़ लोगों को केवल 13 रुपये वापस मिलते हैं। जब वे अपने हिस्से की मांग करते हैं, तो मोदी जी उन्हें ‘चोम्बू’ देते हैं। राज्य में छह महीने से सूखे के हालात हैं। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार किसानों के लिए, राज्य भर में हमारे गरीबों के लिए 17,400 करोड़ रुपये की सूखा राहत राशि मांग रही है तब मोदी जी हमें ‘चोम्बू’ देते हैं। भाजपा की सरकार को हराने और कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर चुनने का समय आ गया है।’

Leave a Reply

Next Post

'हमले के पीछे इस्राइल के होने के सबूत नहीं', ईरानी विदेश मंत्री बोले- जांच में कुछ मिला तो छोड़ेंगे नहीं

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव तेहरान 20 अप्रैल 2024। ईरान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि ईरान पर हुए हमले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस हमले के पीछे इस्राइल का हाथ होने के सबूत नहीं मिले हैं। ईरानी विदेश मंत्री ने धमकी देते […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र