मंत्री डॉ. डहरिया ने तालाबों, नदी-नालों को स्वच्छ रखने जागरूकता के लिए ’विवेकानंद सरोवर’ में किया श्रमदान

indiareporterlive
शेयर करे

ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जारी है सौन्दर्यीकरण का कार्य

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 20 मई 2020। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) को धरोहर के रूप में संरक्षित करने तथा लोगों को तालाबों, नदी-नालों को स्वच्छ रखने व निरंतर साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से श्रमदान किया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम रायपुर क्षेत्र के तेलीबांधा तालाब, कटोरा तालाब और प्रहलदवा तालाब जैसे शहर में स्थित अन्य तालाबों को न केवल सौन्दर्यीकरण करने बल्कि नालों के गंदे पानी को ट्रीट करने की कडी में बूढ़ा तालाब को भी सौन्दर्यीकरण एवं साफ-सफाई किया जा रहा है।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने रापा, फावड़ा हाथ में लेकर तालाब में स्थित जलकुंभी और गाद का साफ-सफाई की। नगर निगम रायपुर के महापौर ऐजाज ढ़ेबर, सभापति प्रमोद दुबे, ने भी श्रमदान किया। ज्ञात हो कि तालाब का सौन्दर्यीकरण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने नगर निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जा रहा है। हाइड्रोलिक आर्म से जलकुंभी व खरपतवार से पटे तालाब के कचरा को निकाला जा रहा है। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम सौरभ कुमार सहित पार्षदगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

पानी में डूबा कोलकाता एयरपोर्ट, भारत के बाद 'अम्फान' ने बांग्लादेश में मचाई तबाही

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात से भारी बारिश हुई। कोलकाता एयरपोर्ट पानी में डूब गया। एयरपोर्ट का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है। हर तरफ पानी भर गया। एयरपोर्ट से कार्गो की उड़ाने भी निरस्त कर दी गईं। आलम यह थी कि यहां खड़े भारी […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय