खड़ी गाडिय़ों के नाम से भी डीजल पर्ची कटाया गया
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर: पुलिस विभाग में घाटाले की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। कोरिया जिले में फर्जी बिल के जरिए लाखों का खेल पुलिस विभाग में खेला गया। पुलिस विभाग की वाहन शाखा में लगभग 20 लाख के घोटाले का मामला सामने आया है। वाहन शाखा में पदस्थ आरक्षक चालक रमेश साहू के नाम से पुलिस मुख्यालय से जांच करने का आदेश आया है जिसकी जांच एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला कर रहे हैं।
वाहन शाखा में पुलिस विभाग की सभी छोटी बड़ी गाडिय़ों को फ्यूल देने का रिकार्ड वाहन शाखा में मेंटेन किया जाता है। जिसमे कई वर्षों से छुटपुट शिकायत होते रहती थी लेकीन अब नया मामला सामने आया है । बताया जा रहा है सरकारी वाहन में खड़ी गाडिय़ों के नाम से भी डीजल पर्ची काटकर उपयोग किया गया है और सरकारी वाहन के मरम्मत में भी गलत बिल लगाया गया है। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में सरकारी व अधिग्रहित वाहन में भी गड़बड़ी की गयी है। यह भी पता चला है कि पुलिस विभाग में पानी सप्लाय टेंकर में लाइन में पानी पिलाने के बजाय रमेश साहू खुद डीजल पी गये जबकि उस टैंकर में पानी सप्लाई किसी अन्य चालक ने किया है और ड्रायवर डायरी डीजल डलवाने का काम रमेश साहू ने अपने नाम रिकार्ड में मेंटेन किया है। साथ में पुलिस लाइन में खड़ी शासकीय गाडिय़ा हैं भी रिकार्ड में डीजल पी रही हैं।
गाडी मिस्त्री से अधिक बिल बनवाने व फर्जी बिल बनवाने की बात कही जा रही है। एडिशनल एसपी ने अपने कार्यालय में दिसंबर दो हजार अठारह से सितंबर दो हजार उन्नीस तक डीजल पर्ची सहित पीओएल बिल व अन्य दस्तावेज मंगाकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी पंकज शुक्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले सिकायत प्राप्त हुई है जिसमे वाहन साखा में गड़बड़ी के आरोप लगाये गये हैं जिस पर जांच जारी है । उन्होंने कहा कि शिकायत गुमनाम है इसलिए अभी कुछ कह पाना संभव नही है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी ।