मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से लगभग चार हजार मरीजों को मिली स्वास्थ्य सुविधा

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जगदलपुर 21 दिसम्बर 2020। नगरीय क्षेत्रों के झुग्गियों में रहने वाले गरीबों को भी अब आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी हैं। बस्तर जिले में अक्टूबर माह से प्रारंभ हुई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक लगभग चार हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल चुकी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकायों में निवासरत स्लम क्षेत्रों के नागरिकों-श्रमिकों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन किया जा रहा है। बस्तर नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत वार्डो में स्वास्थ्य जांच और उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् चार चलित मेडिकल ईकाइयां विभिन्न वार्डों में पहुंचकर लोगों का उपचार कर रही हैं।

आम तौर पर झुग्गी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की कमी देखी जाती है, जिसके कारण इन बस्तियों में कई प्रकार की मौसमी एवं अन्य बीमारियां फैलने की आशंका सदैव बनी रहती थी। इन बस्तियों में निवासरत नागरिक या उन पर आश्रित वृद्धजनों-बच्चों को अस्पताल ले जाने एवं ईलाज कराने कई बार अस्पताल में लंबी लाईने होने के कारण मजदूर उस दिन कार्य पर नहीं जा पाते है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी होता था। छोटी-मोटी बीमारियों कारण बार-बार अस्पताल जाने पर अस्पतालों एवं स्वास्थ्य अधोसंरचना पर पड़ने वाले अनावश्यक दबाव को कम करने तथा श्रमिकों एवं गरीबों को बीमारी से होने वो आर्थिक नुकसान से बचाने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में सवेरे एवं शाम के समय निर्धारित अंतराल में चिकित्सा संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शहररी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गई है। इससे श्रमिकों-नागरिकों को उनकी बस्ती-मोहल्ले, पारा में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। निवास के समीप ही सुविधा प्राप्त होने के करण स्लम क्षेत्र के श्रमिक-नागरिक इसका आसानी से लाभ प्राप्त कर रहें है।

इस योजना के अंतर्गत चलित वाहन में चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ उपलब्ध रहते है। जो निगम द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्लम क्षेत्र में निर्धारित स्थल में पहुंच कर चिकित्सक द्वारा रोगियों का परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा भी मोबाईल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध रहती है। चलित वाहन में चिकित्सा, दवाईयां तथा पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 21 दिसम्बर 2020। राज्य शासन द्वारा मंत्रालय से भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। सूची निम्नानुसार है –

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी