
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 13 जून 2024। विदेश मंत्रालय में सचिव मुक्तेश परदेशी ने गाजा के लिए तत्काल मानवीय प्रतिक्रिया पर जॉर्डन के अम्मान में एक उच्च स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नई दिल्ली के चल रहे मानवीय, क्षमता निर्माण और विकासात्मक प्रयासों की जानकारी दी। मंत्रालय में सचिव (कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भारतीय मामले के सचिव परदेशी ने विकास कार्यों पर दोटूक राय रखी। परदेशी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में फलस्तीन को भारत की विकास सहायता 12 करोड़ डॉलर पहुंच गई है। भारत राहत कार्यों के लिए ‘यूएनआरडब्ल्यूए’ को 25 लाख डॉलर की राशि वितरित करेगा।
इस्राइल ने हिजबुल्ला कमांडर को मार डाला
इस्राइली सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि उसने दक्षिण-पूर्वी लेबनान में एक कमांड और नियंत्रण केंद्र पर हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर तालेब अब्दुल्ला के साथ-साथ तीन अन्य हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार डाला है। अब्दुल्ला की हत्या के जवाब में, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल की ओर दर्जनों मिसाइलें दागीं, जो पिछले अक्तूबर में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद अब जाकर 160 प्रजेक्टाइल दागे।