कलेक्टर सारांश मित्तर ने स्मार्ट सिटी बिलासपुर में चल रहे कार्यों का किया व्यापक निरीक्षण

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 2 जून 2020। नवपदस्थ कलेक्टर सारांश मित्तर ने आज सुबह स्मार्ट सिटी बिलासपुर का दो घंटे तक व्यापक भ्रमण कर विकास एवं निर्माण कार्य तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने सबसे पहले शहर की सफाई व्यवस्था का हाल जाना। विद्या नगर, विनोबा नगर में नाली सफाई को देखने पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रत्येक वार्ड में सड़कों व नालियों की प्रतिदिन सफाई हो। नालियों से कचरे निकालने के बाद उन्हें सड़को में डम्प न करें। इससे राहगीरों और आसपास के लोगों को परेशानी होती है। कचरे को तत्काल उठाया जाये। व्यावसायिक परिसर और वार्डों में कचरे का ढेर न लगे। गीले एवं सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रह किया जाए।  नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये विशेष हिदायत दी।


कलेक्टर ने अमृत मिशन योजना के तहत बिछाई जा रही पाईप लाईन के कार्य का अवलोकन किया और रेस्टोरेशन का कार्य भी साथ-साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने व्यापार विहार में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण किया और कार्य को युद्ध स्तर पर करते हुए बारिश के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया। अरपा नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिये नदी के दोनों ओर बनने वाले रिवर व्यू सड़क के लिये चयनित स्थल शनिचरी रपटा, रिवर व्यू और इंदिरा सेतु में जाकर श्री मित्तर ने पूरी योजना के लिये स्थल का निरीक्षण किया। नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक दोनों ओर 1.8 किलोमीटर सड़क बनायी जायेगी। जिसमें वृक्षारोपण, आकर्षक लाईट और अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर श्री मित्तर ने प्रस्तावित योजना के नक्शे और ड्राईंग डिजाईन का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र पटेल, स्मार्ट सिटी के तकनीकी जीएम सुधीर गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम खचांजी कुम्हार, ईई पी.के.पंचायती सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ रेल्वे कार्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 02 जून 2020।छत्तीसगढ़ रेल्वे कार्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी के संचालक मंडल की 13वीं बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संचालक मंडल के नए सदस्यों की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र