हवाईअड्डा परियोजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन पर जोर, फडणवीस बोले- राज्य-केंद्र देंगे पूरी मदद

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 29 दिसंबर 2024। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के लिए हवाईअड्डा परियोजनाओं और मौजूदा हवाईअड्डों के विस्तार में तेजी लाई जानी चाहिए। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में उनके हवाले कहा गया है कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार की काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के लिए राज्य सरकार और केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (एमआईटीआरए) पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि एमआईटीआरए को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को बढ़ावा देने में एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करना चाहिए ताकि राज्य देश में अग्रणी होने की अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखे। 

सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) के निदेशक मंडल की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार की नागरिक उड्डयन योजनाओं के अलावा, हवाई अड्डों के विकास और मौजूदा हवाई अड्डों के विस्तार के लिए राज्य निधि के उपयोग पर भी जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में हवाई अड्डों पर भार कम करने के लिए एमएडीसी को युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।

सीएम ने इन परियोजनाओं की भी समीक्षा की
सीएम फडणवीस ने रत्नागिरी, शिरडी, अमरावती (बेलोरा), पुरंदर, कराड, चंद्रपुर (मोरवा), सोलापुर, धुले, फलटन, अकोला और गढ़चिरौली में चल रही हवाईअड्डा परियोजनाओं की भी समीक्षा की। इसके साथ ही, उन्होंने जीएमआर नागपुर के लिए 786.56 हेक्टेयर भूमि से संबंधित एमओयू पर चर्चा की, जिसमें मिहान क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी शामिल है।

राज्य में वर्तमान में 400 समूह खेती के कार्यक्रम 
सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम फडणवीस ने बैठक में खनन, समूह खेती, सौर ऊर्जा परियोजनाओं और जैव-ईंधन को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शामिल किया। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 400 समूह खेती के कार्यक्रम हैं, और इनमें से अधिकांश अच्छे परिणाम दे रहे हैं।

सीएम ने कहा कि कृषि, जल संसाधन, बागवानी और विपणन जैसे क्षेत्रों में योजनाओं का एकीकृत लाभ किसानों को दिया जाएगा, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बन सकें।

गोरेवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का भी दौरा किया
विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम ने राजकोषीय घाटे को कम करने, संपत्तियों के समेकन, जल संरक्षण परियोजनाओं में तेजी लाने और राज्य के विकास के लिए डेटा और खनन नीतियों पर ध्यान देने की बात की। इसके अलावा, उन्होंने जयकवाड़ी सौर परियोजना, कृषि अपशिष्ट से बायोगैस के उत्पादन और नागपुर के गोरेवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का भी दौरा किया।

Leave a Reply

Next Post

'दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही भाजपा', चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 29 दिसंबर 2024। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली में मतदाता सूचियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। […]

You May Like

'मैदान पर नहीं दिखता विराट का अनुशासन', भारत की हार से खफा इरफान पठान ने कोहली को जमकर लताड़ा....|....मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, कहा- पूरा साल बेहद खराब रहा, लोग मुझे क्षमा करें....|....नये साल से पहले रायपुर में डबल मर्डर; बजरंग दल के खंड संयोजक समेत दो की हत्या, 6 आरोपी अरेस्ट....|....'आप को सत्ता से हटाकर दिल्ली की जनता बहुत खुश होगी', गौरव भाटिया बोले- केजरीवाल हार रहे हैं चुनाव....|....जनवरी 2025 में एनवीएस-02 उपग्रह लॉन्च करेगा इसरो, सोमनाथ बोले- 100वें प्रक्षेपण की चल रही तैयारी....|....होर्डिंग हादसे का मुख्य आरोपी अरशद खान लखनऊ से गिरफ्तार, सात महीने से था फरार....|....सांसद रानिल जयवर्धने को मिलेगा नाइटहुड सम्मान, ब्रिटिश नववर्ष सम्मान सूची में 30 से ज्यादा भारतवंशी....|....नए साल का जश्न: बंगलूरू में मास्क, सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर रोक....|....मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, उग्रवादियों के चार बंकर किए नष्ट, दो को धर दबोचा....|....'उमेद अभियान' की ऊंची उड़ान: 'महालक्ष्मी सरस' प्रदर्शनी में 1000 से अधिक महिलाओं की भागीदारी