टेस्ट से संन्यास की अटकलों को रोहित ने किया खारिज, फॉर्म में वापसी को लेकर आश्वस्त भारतीय कप्तान

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 जनवरी 2025। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि रोहित टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं। रोहित ने कहा है कि यह कोई संन्यास नहीं है और वह जल्द से जल्द पूरे दम के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने कहा कि भारत के लिए सिडनी टेस्ट जीतना और बॉर्डर गावस्कर को रिटेन करना ज्यादा जरूरी था और टीम के हित में उन्होंने ये फैसला लिया। रोहित ने दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से लगभग 15 मिनट बातचीत की और उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा था कि रोहित टेस्ट से संन्यास लेने जा रहा हैं। बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्हें बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को टेस्ट से संन्यास की जानकारी दे दी है और सिडनी टेस्ट के बाद वह इसकी जानकारी दे देंगे। हालांकि, रोहित ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि टीम के लिए उन्होंने ये फैसला लिया, क्योंकि उनकी बैटिंग फॉर्म अच्छी नहीं थी। उनके लिए निजी हित से ज्यादा जरूरी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी था।

‘खराब बैटिंग फॉर्म की वजह से सिडनी टेस्ट नहीं खेला’
रोहित ने कहा- मेरे दिमाग में चल रहा था कि मेरी बैटिंग फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। आप आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दे सकते। इसलिए मेरी यह समझ थी कि मैं ये बात कोच और चयनकर्ताओं को बताऊं कि ये चीजें मेरे मन में चल रही हैं। उन्होंने मेरे फैसले की सराहना की और कहा कि आप इतने समय से खेल रहे हो और आपको पता है कि आप क्या कर रहे हो और क्या नहीं कर रहे हो। मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन अगर सबकुछ सामने रखा जाए तो यह फैसला जरूरी था। ज्यादा आगे की सोचूंगा नहीं, लेकिन इस समय पर टीम को क्या चाहिए था, बस यही सोच रहा था। इसके अलावा कुछ नहीं सोचा।

‘सिडनी टेस्ट से ठीक पहले लिया था फैसला’
यह पूछे जाने पर कि यह फैसला उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद बनाया था या सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले बनाया? रोहित ने कहा- यह फैसला मैंने सिडनी आकर लिया। मेलबर्न टेस्ट खत्म होने के बाद हमारे पास दो दिन का समय था और उसमें भी एक दिन नए साल का था। नए साल पर मुझे चयनकर्ता और कोच से ये बात नहीं करनी थी। ये बात मेरे दिमाग में चल रही थी कि मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन हो नहीं रहा है। तो यह मुझे समझना होगा कि मुझसे नहीं हो रहा है और मेरे लिए किनारे हटना जरूरी था। 

राहुल और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी को लेकर रोहित का बयान
भारतीय टीम ने पर्थ, एडिलेड और गाबा में शुरुआती तीन टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी से ओपनिंग कराई थी। इसके बाद मेलबर्न में रोहित खुद यशस्वी के साथ ओपनिंग उतरे थे। यह पूछे जाने पर कि आपके मन में प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर क्या चल रहा था? इस पर रोहित ने कहा- जब मैं पर्थ पहुंचा था तो मेरे मन में यह बात थी कि हमने वहां क्यों जीत हासिल की। इसकी दो वजहें थीं। पहला तो यह कि हम 150 पर आउट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के आसपास आउट करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद मैच कहीं भी जा सकता था। दूसरी पारी में भारत की ओर से ओपनिंग में 200 रन की जो साझेदारी हुई, वह गेमचेंजर साबित हुई। हमें पता है कि यहां पर गेंदबाजों को मदद मिलती है और बल्लेबाजों के लिए चैलेंज है। उस चुनौती को राहुल और यशस्वी ने बड़े अच्छे तरीके से संभाला और टीम को ऐसी स्थिति में ला खड़ा किया, जहां से हम हार नहीं सकते थे। ये सब चीज दिमाग में थी और फिर मुझे लगा कि इसमें कोई छेड़खानी करने की जरूरत नहीं है।

रोहित ने कहा- मैं जब भी कप्तानी करता हूं, पांच महीने के बाद क्या होने वाला है…छह महीने के बाद क्या होने वाला है, मुझे उसमें विश्वास नहीं है। इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत है कि अभी क्या चाहिए टीम को। हमारा पूरा ध्यान इन पांच मैच पर था। हमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करनी थी। तो यह फैसला जो लेना था, वह टीम को सामने रखकर लेना था। 

Leave a Reply

Next Post

डोकलाम पहुंचे सिक्किम के राज्यपाल ओपी माथुर, सेना के जवानों से बातचीत की

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव गंगटोक 04 जनवरी 2025। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने डोकलाम का दौरा किया और वहां तैनात सेना के जवानों से बातचीत की। बता दें कि, 15,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित डोकलाम 2017 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष के […]

You May Like

'सलमान खान थे बिश्नोई का निशाना, NCP नेता...', बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा....|....अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल; जांच एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने में मिलेगी मदद....|....सीएम आतिशी समेत कई नेताओं की गिरफ्तारी की साजिश, सिसोदिया के यहां सीबीआई की छापेमारी की तैयारी....|....तिब्बत में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, 95 लोगों की मौत, 130 घायल....|....गमगीन माहौल के बीच बलिदान हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजनों को सीएम साय ने दी सांत्वना....|....नगरीय निकाय चुनाव : राजधानी सहित पांच निगमों में महिला प्रत्याशी लड़ेगी महापौर का चुनाव, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर ओबीसी के लिए हुआ आरक्षित…....|....अबीर खान की डेब्यू फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस' का ट्रेलर लॉन्च....|....सोनू सूद-जैकलीन फर्नांडिस की मलाड मस्ती में धमाकेदार एंट्री ....|....पावर स्टार पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ धमाकेदार गाना "आरा के ओठलाली," पहले ही दिन मिला 4 मिलियन व्यूज ....|....लवयापा देख आमिर खान ने की बेटे जुनैद खान की तारीफ