परिवार के साथ योग करने के अद्भुत फायदे

indiareporterlive
शेयर करे

कोरोनावायरस महामारी ने हमारी जिंदगी पर बहुत प्रभाव डाला है। हालांकि लॉकडाउन होने की वजह से कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में मदद मिली और हमें अपने परिवारों के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिला। साथ ही ज्यादा चीजें एक साथ करने का मौका मिला। इसके अलावा आप इस समय का लाभ अपने परिवार के साथ योग करके उठा सकते हैं। यह एक ऐसा तरीका है, जिससे आप खुद का और अपने करीबियों के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं। एक साथ और एक जगह योग अभ्यास करके आप अपने परिवार संग रिश्ता और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। आसन, प्राणायाम और मेडिटेशन के जरिए योग परिवार को ज्यादा नजदीक ला सकता है।

योग में सभी के लिए कुछ न कुछ है, जैसे फिजिकल प्रैक्टिस से दिमाग और सांस लेने वाले व्यायाम से भक्ति भी हो सकती है। इसी के साथ योग अन्य फिजिकल और मानसिक फायदे भी पहुंचाता है, जिससे लचीलेपन में सुधार, स्ट्रेंथ, स्टेमिना, बेहतर इम्यूनिटी, शांति, स्ट्रेस को दूर करना, फोकस को बढ़ाना आदि शामिल है। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नियमित रूप से योग करने के कुछ फायदों को जान सकते हैं।

एकता की शक्ति
परिवार के साथ बुरे दिनों में भी आनंद और आराम लिया जा सकता है। वहीं, जब आप इसमें योग शामिल करते हैं तो इससे आपका परिवार एक साथ जुड़ता है। योग करते वक्त आप अपने परिवार के साथ आनंद लेते हुए विश्वास और इंटीमेसी को बनाते हैं। खासतौर पर उन दिनों की बात हो जब आप ज्यादा सुस्त महसूस कर रहे हैं तो आप अपने परिवार के साथ जुड़ सकते हैं। योग के अभ्यास के फायदों के साथ आप यूनाइटेड एक्टिविटी के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।

रिश्ता होता है मजबूत
बातचीत एक ऐसा तरीका है जो रिश्ते को बनाता है और तोड़ता भी है। वहीं, योग एक ऐसा खूबसूरत बातचीत का तरीका है जो कि आपके परिवार को करीब लाता है। इससे यह पता चलता है कि मतभेद भी आपको ज्यादा करीब ला सकते हैं। आप पूरी ईमानदारी और खुले विचारों के जरिए योग की जानकारी को एक दूसरे से बांटे और एक दूसरे को सिखाएं।

खुशनुमा स्पेस देना
योग एक ऐसा जरिया है जो अपने साथ-साथ दूसरों के बारे में सोचना भी सिखाता है। वहीं, जब बात आती है दूसरों के साथ योग अभ्यास करने की तो आप सीमाओं के बारे में जानते हैं। इसमें अपनी और दूसरों की सीमाएं शामिल हैं। घर पर योग करने से आपको नए नियम बनाने में मदद मिलेगी जो कि फायदेमंद है। अगर आपके पास बातचीत के लिए कुछ सीमाएं और स्थान होता है तो इससे रिश्ते में इज्जत और पॉजिटिविटी बढ़ती है।

साथ में बढ़ना
एक साथ योग करने का मतलब है कि एक साथ आगे बढ़ना। परिवार में वो लोग होते हैं, जिनके लिए आपके दिल से सोचते हैं और आप उनके अच्छे के लिए कामना करते हैं। साथ ही योग खुद को बेहतर करने और आगे बढ़ाने पर भी ध्यान देता है। योग एक दूसरे को प्रेरित करने, साथ देने और प्रोत्साहित करने का मौका देता है। योग के जरिए आपकी ताकत और कमजोरी सामने आती है और ऐसे में आपका परिवार सबकुछ देखता है। इसके जरिए परिवार में विश्वास और ज्यादा मजबूत होता है, क्योंकि ऐसे में आप एक दूसरे की मदद लेने और एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार होते हैं। जब आप योग करते हैं तो यह पूरी तरह से नजर आता है और योग पूरा करने के बाद आप अपने जीवन में इसे जीते हैं।

Leave a Reply

Next Post

वनांचल मे रहने वाले लोगों को जहाँ बड़ी संख्या मे रोजगार मिलेगा वही उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी - फूलोदेवी नेताम

शेयर करेभूपेश बघेल के सरकार ने समर्थन मूल्य पर अब 31 लघु वनोंपजों की  होगी खरीदी  31 लघु वनोंपजों की  समर्थन मूल्य पर खरीदी करने से अधिक संख्या में महिलाएं भी लाभान्वित होगी इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर/20 जून 2020। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मे 25 से बढाकर अब 31 लघु वनोपजों […]

You May Like

 'कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई भाजपा', सुरजेवाला ने कहा- तुच्छ बहाने बनाना बंद करे सत्ताधारी दल....|....राष्ट्रपति ने 14 राज्यों के 17 बच्चों को किया सम्मानित; पीएम मोदी ने दिया सफलता का मंत्र....|....मुस्लिम देशों ने ही पाकिस्तानियों की एंट्री पर लगाया बैन, वीजा देने से साफ इनकार....|....आईएमडी का अलर्ट: 26-28 दिसंबर तक यूपी, दिल्ली, बिहार और राजस्थान में ठंड और बारिश का बढ़ेगा प्रकोप....|....राजनांदगांव के भर्ती घोटाले में गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे - दीपक बैज....|....'इस सीरीज में अनुशासित नहीं रहा हूं...', ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रदर्शन को लेकर बोले विराट कोहली....|....'इस सीरीज में अनुशासित नहीं रहा हूं...', ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रदर्शन को लेकर बोले विराट कोहली....|....भागवत के बयान पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जताई नाराजगी, कहा- हिंदुओं की दुर्दशा नहीं समझते....|....राष्ट्रपति मुर्मू ने 15 नवप्रवर्तकों से की मुलाकात, युवाओं के अभिनव प्रोजेक्ट्स को सराहा....|....आज से बेलगावी में शुरू होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, आंबेडकर मुद्दे को लेकर नई रणनीति पर मंथन