इंडिया रिपोर्टर लाइव
सोनू सूद ने स्पेशल फ्लाइट के जरिए फंसे हुए प्रवासी मजूदरों को केरल से ओडिशा पहुंचाया था. इसी फ्लाइट में बैठकर ये शख्स कोच्ची से ओडिशा अपने होम टाउन पहुंचा था।
कोरोना के इस काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा साबित हुए हैं. सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन में बड़े शहरों में फंसे मजदूरों को मुफ्त में उनके घर, उनके गांव पहुंचाने में लगे हुए हैं। ऐसे में मजदूर अलग-अलग तरीकों से सोनू के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. किसी ने अपने बच्चे का नाम सोनू के नाम पर रखा है तो किसी ने उनसे दोबारा मिलने का वादा लिया है. इस बीच सोनू सूद की मदद से घर पहुंचे एक शख्स ने अपनी दुकान का नाम उनके नाम पर रखकर आभार व्यक्त किया है।
शख्स ने अपनी दुकान को दिया सोनू सूद का नाम
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद ने स्पेशल फ्लाइट के जरिए फंसे हुए प्रवासी मजूदरों को केरल से ओडिशा पहुंचाया था. इसी फ्लाइट में बैठकर ये शख्स कोच्ची से ओडिशा अपने होम टाउन पहुंचा था. इसकी अपनी वेल्डिंग की दुकान है, जिसका नाम बदल अप उसने सोनू सूद वेल्डिंग वर्क शॉप रख दिया है। जब सोनू सूद को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसके जवाब में- ये अभी तक का सबसे बड़ा ब्रांड है जिसे मैं प्रमोट करूंगा. भगवान करे तुम सबसे अमीर उद्योगपति बनो मेरे भाई.
बता दें कि एक्टर सोनू सूद काफी समय से चर्चा में हैं. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर सोनू ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं. सोनू सूद सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं और अभी भी उनका काम जारी है. कुछ दिन पहले सोनू सूद ने महाराष्ट्र पुलिस को 25000 फेस शील्ड भी दिए हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और सोनू सूद का धन्यवाद भी कहा था. उन्होंने सोनू सूद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मैं सोनू सूद का धन्यवाद करता हूं उनके इस उदार योगदान के लिए. सोनू सूद ने पुलिस को 25000 फेस शील्ड दिए हैं।
इसके सोनू ने रिप्लाइ करते हुए लिए- आपके शब्दों से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरे पुलिस भाई और बहन हमारे असली नायक हैं. जो काम वो लोग कर रहे हैं उसके आगे ये बहुत कम है. जय हिंद.