इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 03 जून 2023। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अस्विनी वैश्नव घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। इस हादसे में बोगी में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बचावकार्य में जुटी हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 288 हो गई तो वहीं करीब 850 यात्री घायल हैं। घायलों को कटक, भुवनेश्वर और बालासोर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बालासोर ट्रेन हादसा अबतक भारत में हुए रेल दुर्घटनाओं में से चौथी सबसे घातक हादसा है। हादसे की भयावाह तस्वीरें सामने आने के बाद अन्य देशों के राजनेताओं ने भी इस पर शोक जताया है।
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितो के साथ है।’
व्लादिमीर पुतिन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस ट्रेन हादसे के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को अपनी संवेदनाएं भेजी है। उन्होंने कहा- ‘इस घातक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हमारी संवेदनाएं साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’
शहबाज शरीफ: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा- ‘भारत में ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई, इसके लिए दुखी हूं। इस हादसे में जिन्होंने अपना परिवार और प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’
तुर्किये: ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के लिए तुर्किए ने भी शोक जताया और घायलों के जल्द होने की कामना की है।
जस्टिन ट्रूडो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रेन हादसे पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘भारत के ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की तस्वीरों ने मेरे दिल को तोड़ कर रख दिया है। मरने वाले लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में पूरा कनाडा भारत के साथ खड़ा है।’
फूमियो किशिदा: जापान के पीएम फूमियो किशिदा ने भी ट्वीट कर अपना शोक जताया है। उन्होंने कहा- ‘ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं साथ है। पूरे जापान की तरफ से मैं इस हादसे के लिए शोक व्यक्त करना चाहूंगा। मैं घायलों के जल्द होने की प्रार्थना करूंगा।’
जेम्स क्लेवर्ली: यूनाइटेड किंगडम विदेश सचिव जेम्स क्लेवर्ली ने हादसे के बाद ट्वीट कर कहा- ‘मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है।’
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने राज्य से मरने वाले लोगों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने इसी के सात रेलवे और राज्य के द्वारा बचावकार्य में सहायता करने का भी वादा किया है।