इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर,07 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 अगस्त, शुक्रवार को सोसायटी फॉर इम्पॉवरमेण्ट के द्वारा ‘वैश्विक शांति-समकालीन परिदृश्य में महात्मागांधी की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित वेबिनार का शुभारंभ करेंगे। वेबिनार का आयोजन शाम 6 बजे से 8.30 बजे तक होगा। इसके कोऑर्डिनेटर सीए आशीष नीरज होगें।
वेबिनार में इसराइल से डॉ. ओलेक नेट्जर, यूएसए से विलियम वेस्टरमेन, भारत से सुश्री भद्रा बहन, ए.के.पाण्डे, प्रोफेसर एस.नारायण और भैरव लाल दास शामिल होंगे।