गोबर विक्रेताओं को दूसरा भुगतान होगा 20 अगस्त को, गौठानों से ही खरीदे वर्मी खाद – कलेक्टर

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 11 अगस्त 2020। गोधन न्याय योजना के तहत गौ पालकों से गोबर खरीदकर गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किये जा रहे है। गौ पालकों ने 1 अगस्त तक गौठान समितियों में जितना गोबर बेचा था उसका पहला भुगतान 5 अगस्त को कर दिया गया था। इसी तरह 2 अगस्त  से 15 अगस्त तक खरीदे गये गोबर का भुगतान 20 अगस्त को हितग्राहियों के खाते में किया जायेगा। कलेक्टर ने आज टी.एल. की बैठक में निर्देशित किया कि सभी गोबर विक्रेताओं को इस दिन भुगतान  सुनिश्चित हो जाये।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिन शासकीय विभागों में खाद की आवश्यकता होगी उन्हें गोठानों से ही खाद खरीदना अनिवार्य है। कलेक्टर ने वन विभाग, उद्यानिकी, कृषि, नगर निगम सहित अन्य विभागों में  जहां खाद की आवश्यकता होती है उन्हें गौठानों से खाद खरीदी के निर्देश दिये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि गौठानों में जितना गोबर खरीदा जा रहा है उसी अनुपात में वर्मी खाद भी बनना चाहिए। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न हो। खरीदे गये गोबर कोे गौठानो में सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 3 हजार 431 गौ पालको से 5 हजार 667 क्विंटल से अधिक गोबर क्रय किया गया है। खरीदे गये गोबर से 12 हजार 457 किलो वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन भी किया जा चुका है। बैठक में खरीफ फसल के लिए खाद की उपलब्धता की समीक्षा भी हुई। तथा किसी किस्म की खाद की कमी न हो यह सुनिश्चित करने कहा गया। महिला एवं बाल विकास द्वारा हितग्राहियों को घर पहुंचाकर सुखा राशन दिया जा रहा है। हफ्ते में 6 दिन राशन वितरण हो इसकी सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश कलेक्टर ने दिया।

15 अगस्त से प्रारंभ होगा जिले में गढ़कलेवा

छत्तीसगढ़ी व्यजनों का आनंद लोगों को मिल सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त से हर जिला मुख्यालय में गढ़कलेवा केन्द्र शुरू की जा रही है। बिलासपुर के जिला पंचायत कार्यालय परिसर में गढ़कलेवा केन्द्र अस्थायी रूप से खोला जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा, चीला, बोबरा, ठेठरी, खुरमी, आदि का स्वाद लोगों का मिलेगा। कलेक्टर ने इसके लिए सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। स्वतंत्रता दिवस के दिन गढ़कलेवा विक्रय केन्द्र का सुभांरभ होगा।

बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा के प्रकरणों एवं स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

48 हजार किसानों ने कराया फसल बीमा, जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 11 अगस्त 2020। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीफ सीजन 2020 में फसल बीमा की प्रगति की […]

You May Like

'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान