शिवसेना का बीजेपी पर प्रहार, कहा- यहां कोई दुष्यंत चौटाला नहीं, जिसके पिता जेल में हों

indiareporterlive
शेयर करे

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के पांच दिन बाद भी राज्य में अगली सरकार गठन को लेकर असमंजस बरकरार है. भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के तेवर ठंडे नहीं पड़ रहे हैं. पार्टी ने बीजेपी को स्पष्ट शब्दों में संदेश दे दिया है कि हरियाणा की तरह यहां पर कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है, जिनके पिता जेल में हैं. शिवसेना ने सरकार में 50-50 की भागीदारी की अपनी मांग फिर दोहराई है. पार्टी का कहना है कि चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच जो सहमति बनी थी, उसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए.

‘हम देख रहे हैं, लोग कितने नीचे जा सकते हैं’
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘यहां कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है, जिनके पिता जेल में हों. हम महाराष्ट्र में सच्चाई की राजनीति करते हैं. अगर कोई हमें सत्ता से दूर रखने की कोशिश करता है, तो मैं मानता हूं कि यह सच्चाई की राजनीति नहीं है. हम देख रहे हैं कि क्या हो रहा है और लोग कितने नीचे तक जा सकते हैं.’

बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीटें पाने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन किया है. इसके बाद शनिवार को अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से दो सप्ताह की फरलो मिल गई थी. रविवार को जेल से बाहर आने के बाद अजय चौटाला सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. हरियाणा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. मनोहर लाल खट्टर की अगुआई में राज्य में जेजेपी से गठबंधन वाली सरकार बनी है.

सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी
वहीं सोमवार को शिवसेना नेता दिवाकर राउते ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. इसी के बाद संजय राउत का यह बयान आया है. राज्य में फिलहाल सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों के बीच सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर खींचतान जारी है. चुनाव पूर्व हुए बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत मिला है.

Leave a Reply

Next Post

राहुल का केंद्र पर निशाना, कश्मीर में यूरोप के सांसदों का स्वागत, देश के नेताओं पर लगाया प्रतिबंध

शेयर करेनई दिल्ली : यूरोपीय संघ के 28 सांसद मंगलवार को घाटी में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। कांग्रेस ने इस दौरे का विरोध करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के दौरे […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय