प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में 41 लाख ग्रामीणों को हर घर नल योजना की सौगात

indiareporterlive
शेयर करे

इन ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं से मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के 42 लाख गांववालों को फायदा होगा

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लखनऊ 22 नवंबर 2020। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस मौके पर योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने कहा कि जीवन की समस्याएं जब दूर होने लगती हैं तो एक विश्वास झलकने लगता है। तकनीक की वजह से जिस प्रकार से आपसे बातचीत हो रही है। जिस प्रकार आप लोग इस कार्यक्रम को एक उत्सव मानकर यहां आए हुए हैं वो मैं देख रहा हूं। ये उत्साह और उमंग ही इस योजना के मूल्य और बड़ा बना रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पेयजल को लेकर जिस प्रकार की संवेदनशीलता सभी में दिखाई दे रही है उससे लगता है कि सरकार सही दिश में जा रही है। मोदी ने कहा कि इस योजना को समय से पहले पूरा किया जाएगा। मां विंध्यवासिनी की सब पर कृपा है। योजना से इस क्षेत्र के लाखों परिवारों को उनके घरों में नल से शुद्ध पेयजल मिलेगा।

यह क्षेत्र आस्था और पवित्रता का प्रतीक

पीएम ने कहा कि विंध्य पर्वत का क्षेत्र पवित्रता और आस्था का प्रतीक है। रहीम दास जी ने कहा था कि जापर विपदा परत है, सो आवत येही देश। उनके इस विश्वास का कारण इस क्षेत्र के अपार संसाधन थे। यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यहां कई नदियों की धारा यहां से निकलती है। गंगा और कर्मनाशा नदियों का आशीर्वाद भी इस क्षेत्र को मिला हुआ है। आजादी के बाद दशकों तक यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हुआ है। विंध्याचल हो या बुंदेलखंड हो ये संसाधनों के बावजूद पिछड़े क्षेत्र बने रहे।

42 लाख लोगों को मिलेगा इसका फायदा

इन परियोजनाओं से मिर्जापुर और सोनभद्र के 42 लाख लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार की- ‘हर घर नल’ योजना के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मिर्जापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिए पेयजल आपूर्ति शुरू करेगी। इस योजना से मिर्जापुर के 21,87,980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा। सोनभद्र के 1389 गांवों को भी योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी। इन गांवों के 19,53,458 परिवार पेयजल आपूर्ति योजना से जुड़ेंगे।

3212.18 करोड़ रुपए खर्च होंगे

सोनभद्र में इस योजना पर सरकार 3212.18 करोड़ रुपए खर्च करेगी । मिर्जापुर में बांध पर एकत्र किए गए पानी को शुद्ध करके पीने योग्‍य बनाया जाएगा और फिर इसकी आपूर्ति की जाएगी। इस योजना की लागत 2343.20 करोड रुपए तय की गई है ।

कुल 41,41,438 परिवार लाभान्वित

अधिकारियों के मुताबिक दोनों जिलों की योजनाओं से कुल 41,41,438 परिवार लाभान्वित होंगे। योजना पर कुल 5555.38 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

टीम इंडिया की पहली सीरीज मिशन ऑस्ट्रेलिया चार दिन बाद , ये रहा पूरा शेड्यूल जानें कब-कहां होंगे मैच

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोरोना काल में टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलनी के लिए पूरी तरह तैयार है। यूएई में आईपीएल के 13वें संस्करण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स अब मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है। ‘ब्लू ब्रिगेड’ की इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर यानी शुक्रवार […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा