बस्तर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचरस स्पोर्ट्स में उत्साहपूर्वक शामिल हुए कलेक्टर रजत बंसल

indiareporterlive
शेयर करे

पर्यटकों के मन में बसे बस्तर की सुंदर छवि – कलेक्टर श्री बंसल

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जगदलपुर 06 फरवरी 2021। बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर श्री रजत  बंसल ने तामड़ा घुमर में रैपलिंग रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर बस्तर की सुंदर छवि यहां आने वाले पर्यटकों के मन में पूरी तरह बस जानी चाहिए। इसके लिए पर्यटन स्थलों की स्वच्छता के साथ ही पर्यटकों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। यह बातें कलेक्टर रजत बंसल ने लोहंडीगुड़ा आयोजित समीक्षा बैठक में कही।  बस्तर में इको पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल, वन मंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की संचालक सुश्री विजया रात्रे सहित राजस्व विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने इस अवसर पर बस्तर के प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने पर सबसे अधिक जोर देने की बात कहते हुए गाइडों को भी इसके लिए संवेदनशील बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों में प्लास्टिक के उपयोग के कारण होने वाली गंदगी को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। पर्यटन क्षेत्रों में प्लास्टिक सामग्री को तत्काल उठाने की व्यवस्था के साथ ही यहाँ-वहाँ प्लास्टिक सामग्री फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए। पर्यटकों से लिये जाने वाले प्रवेश शुल्क में एकरूपता रखने के निर्देश देते हुये कहा कि दुपहिया वाहनों से दस रुपए, चारपहिया वाहनों से बीस रुपए और इससे अधिक बड़ी वाहनों से अधिकतम 50 रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाए। उन्होंने पर्यटकों को स्वच्छता, पेयजल, बिजली और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश पर्यटन समिति के सदस्यों को दिए। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों में पर्यटन समिति के सदस्यों के विरुद्ध प्राप्त होने वाली शिकायतें प्राप्त होती हैं । ऐसे सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने पर्यटन समिति के सदस्यों को पर्यटकों के साथ विनम्र व्यवहार का प्रदर्शन करने को कहा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिले। पर्यटन स्थलों के आसपास नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ी करने और सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों के विरुद्ध भी जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके लिए पर्यटन समिति के सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान करने और निजी सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन स्थलों के पास प्रवेश शुल्क के दर की जानकारी के साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत के निराकरण के लिए एक अधिकारी के साथ ही सभी आवश्यक दुरभाष नम्बर का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। बस्तर की आदिवासी संस्कृति में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिए होम स्टे की व्यवस्था के संबंध में तेजी से कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही अधिक है, वहाँ इसकी तत्काल व्यवस्था की जाए। उन्होंने  कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में ट्रेकिंग के लिए मार्ग चिन्हांकन के संबंध में भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Next Post

संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग को सर्वश्रेष्ठ शोध शिक्षा लेखन हेतु मानव संसाधन मंत्रालय का एक लाख का पुरस्कार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 06 फरवरी 2021। बिलासपुर संभाग के आयुक्त डॉ. संजय अलंग को राष्ट्रीय स्तर पर शोध के सर्वश्रेष्ठ कार्य और उत्कृष्ट शिक्षा लेखन हेतु केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा एक लाख रुपयों का पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उनकी बहु प्रशंसित […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा