मैड्रिड ओपन : कार्लोस को 18वें जन्मदिन पर नडाल से टक्कर का तोहफा

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 मई 2021। बचपन में जिस खिलाड़ी को देखकर रैकेट पकड़ा हो, अपने 18वें जन्मदिन पर उसी आदर्श खिलाड़ी से मुकाबले का मौका मिले तो उससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है। स्पेन के कार्लोस अलकारेज के लिए बुधवार का दिन कॅरिअर का सबसे खास होगा। इस दिन उनके बचपन का सपना जो सच होने जा रहा है।  

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी और हमवतन राफेल नडाल से घरेलू दर्शकों के सामने मैड्रिड ओपन के दूसरे दौर में कार्लोस की टक्कर होगी। इसे लेकर वह खासे उत्साहित हैं। दुनिया के 120वें नंबर के खिलाड़ी कार्लोस ने पहले दौर में 34वें नंबर के फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को 6-4,6-0 से हराया। कार्लोस की यह एटीपी मास्टर्स 1000 के मुख्य दौर में पहली जीत है। शीर्ष वरीय नडाल यहां छठे खिताब के लिए उतरेंगे। वह बार्सिलोना में 12वां खिताब जीतने के बाद यहां खेलेेेंगे जो उनके कॅरिअर की टूर लेवर की 87वीं ट्रॉफी थी।  

तोड़ा नडाल का 17 साल पुराना रिकॉर्ड 

17 वर्षीय कार्लोस ने अपने पहले ही मुकाबले में नडाल का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में जीत दर्ज करने वाले पहले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। नडाल ने 2004 में 18 साल की उम्र में यहां पहला मैच जीता था।

निशिकोरी भी दूसरे दौर में 

जापान के कई निशिकोरी और इटली के 19 वर्षीय यानिक सिनेर ने भी पहली बाधा पार कर ली। निशिकोरी ने रूस के कारेन खाचानोव को 6-7, 6-2,6-2 से मात दी। सिनेर अर्जेंटीना के गुइडो पेला के मुकाबले के बीच से हटने से आगे बढ़े। गुइडो जब मुकाबले से हटे तब सिनेर ने पहला सेट 6-2 से जीता था और दूसरा 4-4 से बराबर था। अन्य मैचों में जॉन मिलमैन ने हुर्बट हुर्काज को 5-7, 7-6,6-3 से, क्रिस्टियन गारिन ने फर्नांडो वर्दास्को को 6-1,6-4 से और कैस्पर रूड ने फेलिक्स अगुर को 6-1,6-4 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

अंतिम-16 में हारीं हालेप 

दो बार की चैंपियन सिमोना हालेप को अंतिम-16 में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी हालेप को तीसरे दौर में बेल्जियम की इलिस मर्टेंस के हाथों 6-4,5-7,5-7 से हार मिली। मर्टेंस का क्वार्टर फाइनल में सामना अर्याना सबालेंका से होगा, जिन्होंने अमेरिका की जेसिका पेगुलका को 6-1,6-2 से हराया। यह मेरे जन्मदिन का सबसे अच्छा तोहफा है। यह सपना है जो सच हो गया। स्पेनिश लोगों के सामने मैड्रिड में राफा के खिलाफ खेलने के इस पल को कभी नहीं भूल पाऊंगा। उनसे सीखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Next Post

मशहूर पंजाबी ऐक्‍टर-डायरेक्‍टर सुखजिंदर शेरा का निधन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 05 मई 2021। पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। सतीश कौल के निधन के बाद अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर ऐक्‍टर-डायरेक्‍टर सुखजिंदर शेरा का निधन हो गया है। सुखजिंदर युगांडा में थे, जहां बुधवार को उन्‍होंने आख‍िरी सांसें […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल