पांच राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भड़के सिब्बल, बोले- एक भी सीट नहीं बचा पाई पार्टी, अपने अंदर झांके

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 06 अप्रैल 2021। देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल अपनी ही पार्टी पर भड़क गए। सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिली। असम और केरल में भी पार्टी विफल रही। पुडुचेरी भी कांग्रेस के हाथ से निकल गया, ऐसे में पार्टी को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। कांग्रेस पश्चिम बंगाल में एक भी सीट सुरक्षित नहीं कर सकी। असम और केरल में भी विफल रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लचर व्यवस्था ही है, जो केंद्र शासित प्रदेश  पुडुचेरी भी उसके हाथ से निकल गया। उन्होंने कहा कि अब जब पार्टी की ओर से आवाज उठाई जा रही है, तो इस मामले पर गौर किया जाना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उचित समय पर इस मुद्दे पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सभी दलों के सभी लोगों को कोरोना वायरस के बीच लोगों के जीवन को बचाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

सिब्बल ने कोरोना से निपटने में असफल रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम को यह कहना चाहिए कि हम महामारी के खिलाफ इस संघर्ष को जीतेंगे। हम सबको साथ आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव अलग बात है, लेकिन यह जीवन और मृत्यु की लड़ाई है। कांग्रेस में विद्रोही जी-23 गुट में शामिले कपिल सिब्बल ने पिछले साल अगस्त में सोनिया गांधी को एक पत्र  लिखा था, जिसमें संगठनात्मक सुधार के लिए कहा था। वहीं अब कपिल सिब्बल ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने को प्राथमिकता दी है।

Leave a Reply

Next Post

कोरोना का कहर: देश में आने वाली है तीसरी लहर, दिल्ली में न हो ऑक्सीजन की कमी: सुप्रीम कोर्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 06 मई 2021। दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अभी तीसरी लहर भी आनी बाकी है। ऐसे में ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। मामले […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा