10वीं से 12वीं तक के छात्रों के अभिभावक बोले- विद्यालय खोले जाने चाहिए, 22 जिलों में हो रहा सर्वे

indiareporterlive
शेयर करे

रायपुर 10 जुलाई 2021। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते देश भर में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। छत्तीसगढ़ में भी स्कूल पिछले साल से बंद हैं, लेकिन अब मांग उठ रही है कि स्कूल शुरू किए जाने चाहिए। इसे लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सर्वे किया है, जिसमें 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के माता-पिता ने कहा कि स्कूल शुरू कर दिए जाने चाहिए। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सर्वें में 12 जिलों के 2,000 से ज्यादा अभिभावकों ने स्कूल दोबारा खोले जाने की राय दी है। 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि स्कूल शुरू कर दिए जाने चाहिए। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं, मगर पैरेंट्स का मानना है कि क्लास में बैठकर पढ़ने से बच्चों की तैयारी बेहतर होगी।

छोटे बच्चों की सता रही चिंता

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सर्वें में छठवीं से निचली कक्षा के बच्चों के माता-पिता भी शामिल किए गए। इस वर्ग में कोरोना संक्रमण को लेकर डर ज्यादा है। हालांकि, इन कक्षाओं के बच्चे छोटे होते हैं, लिहाजा ज्यादातर माता-पिता नहीं चाहते कि इस वक्त छठवीं से निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खुलें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से कई ग्रामीण इलाकों में मोहल्ला क्लास की स्थिति का भी जायजा लिया गया। इसमें पाया गया कि बहुत से इलाकों में मोहल्ला क्लास भी नहीं लग रही। छोटे बच्चों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी पूरी तरह से नहीं मिल रही है।

सभी जिलों की रिपोर्ट सरकार को देगा एसोसिएशन

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि इस सर्वे में 22 जिलों को शामिल किया गया है। 12 जिलों से इनपुट मिल चुका है। ये सर्वे गूगल फॉर्म पर किया जा रहा है। अभिभावक से इस फॉर्म में सवाल पूछे जा रहे हैं जैसे-  क्या वो अब बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं? माना जा रहा है 15 जुलाई तक सभी 22 जिलों से सर्वे की पूरी जानकारी एसोसिएशन के पास आ जाएगी। इसके बाद 17 जुलाई को शिक्षा मंत्री से मिलकर स्कूल एसोसिएशन आंकड़ों के साथ जानकारी देकर स्कूल शुरू किए जाने की मांग करेगा। इस सर्वे में प्रदेश के 4000 अभिभावकों को शामिल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

सभी आपदाओं और हर हालात से निपटने को तैयार है टीम मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव भाेपाल 10 जुलाई 2021। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए राज्य ने आपदा नियंत्रण के बेहतर इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़, भूकंप, आग, दुर्घटना आदि सभी प्रकार की आपदाओं की हर परिस्थिति […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र