जेल से छूटने के बाद शाह रुख खान और गौरी ने बेटे आर्यन की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, लिया ये अहम फैसला

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 31 अक्टूबर 2021। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान और उनके परिवार के लिए शनिवार 30 अक्टूबर का दिन खास रहा। ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद अभिनेता के बेटे आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंचे। जिसके बाद अभिनेता के फैंस और करीबी काफी खुश हैं। इस महीने की शुरुआत में आर्यन खान का एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था।

आर्यन खान पर ड्रग्स मामले की गतिविधियों में जुड़े रहने का आरोप है। वहीं 25 दिन बाद घर वापस आने पर अब शाह रुख खान और गौरी खान ने बेटे आर्यन की सुरक्षा को देखते हुआ बड़ा फैसला किया है। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार आर्यन खान की सुरक्षा को देखते हुए अब शाह रुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड उनके साथ रहेंगे और अभिनेता को आर्यन खान की जानकारी देंगे।

शाह रुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है जो हर समय अभिनेता के साथ साये की तरह रहते हैं, लेकिन अब वह आर्यन खान के पर्सनल बॉडीगार्ड बन गए हैं। रवि सिंह हर समय आर्यन खान के साथ रहेंगे, चाहे वह कहीं भी जाते हैं या कुछ भी करते हैं। शाह रुख खान के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम आने के बाद से शाह रुख खान काफी हैरान हैं। उन्हें लगता है कि अगर रवि सिंह आर्यन के साथ होते तो शायद चीजें इस स्तर पर नहीं जातीं।

हालांकि शाह रुख खान के परिवार की ओर से इस तरह अभी तक कोई बयान नहीं आया है। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी है और 30 अक्टूबर को वह रिहा होकर अपने घर पहुंच गए हैं। उन्हें मुंबई में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में जमानत मिली है। अब शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल से निकलकर शनिवार सुबह घर पहुंच गए हैं। इस मौके पर उनके साथ शाह रुख खान के बॉडीगार्ड भी नजर आए।

अब हालिया खबरों के अनुसार शाह रुख खान का बेटा आर्यन खान अगले कुछ दिनों तक मन्नत से बाहर नहीं निकलेंगे। इसके पीछे कारण यह है कि उनके घर के बाहर पपराजी का भारी जमावड़ा होगा। आर्यन खान के जेल से छूटकर आने से पहले शाह रुख खान के घर मन्नत को काफी अच्छे से सजाया गया था। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई है। गौरतलब है कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन्हें मुंबई उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी है। 

Leave a Reply

Next Post

पूर्व भारतीय ओपनर की भविष्यवाणी, नहीं लिया भारत का नाम कहा- ये दो टीमें होंगी टी20 विश्व कप फाइनल में

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 31 अक्टूबर 2021। भारतीय क्रिकेट टीम ने आइसीसी टी20 विश्व कप में महज एक मैच गंवाया है और उसे लेकर तमाम बाते की जा चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच 10 विकेट से हारने के बाद भारत की दावेदारी पर चोट […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन