सीबीआई की याचिका पर सुनवाई, सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर: छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित कथित सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले की जांच राज्य से बाहर किए जाने की मांग को लेकर याचिका लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब भी मांगा है. सीबीआई ने 29 सितंबर को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच में यह अर्जी लगाई थी. सेक्स सीडी कांड मामले की जांच के दौरान मामले के अहम किरदार रहे रिंकू खनूजा की खुदकुशी के बाद से ही सीबीआई की जांच प्रभावित हुई थी. सरकार बदलने के बाद से ही यह चर्चा थी की सीबीआई इस मामले को राज्य के बाहर ले जाने की कवायद में जुटी हुई है. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने के बाद यह तय हो गया था कि इस मामले में बड़ा डेवलपमेंट आ सकता है.