ब्रिटिश सांसद के बयान को मुस्लिम शिक्षाविद ने बताया गलत, कहा- भारत में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव नहीं; अजान-नमाज और जलसे की है छूट

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 23 अप्रैल 2022। भारत में मानवाधिकार पर दिए गए ब्रिटिश सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय स्कालर मौलाना शहाबुद्दीन राजवी बरेलवी ने कहा है कि यहां मुस्लिम शांति से रहते हैं और दूसरे देशों का भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप सही नहीं। इस्लामिक रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर राजवी ने कहा कि ब्रिटिश सांसद का बयान गैर जिम्मेदाराना है।

राजवी ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि कहा, ‘मुस्लिम अल्पसंख्यकों के प्रति निष्पक्ष होने के कारण मुसलमान समुदाय यहां भाईचारे के साथ रहता है। देश में किसी भी तरह भेदभाव सहना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘यहां नमाज, अजान और जलसा की पूरी आजादी है।’ जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया और कहा, ‘ सभी भारतीय मुस्लिम यह मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग था और आगे भी रहेगा।’ उन्होंने ब्रिटिश सांसद और पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे भारत के आंतरिक मुद्दों में दखल न दें।

नकवी ने जताई आपत्ति 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन अभी भारत दौरे पर हैं। इस क्रम में वहां की लेबर पार्टी की सांसद नाज शाह ने प्रधानमंत्री जानसन को टैग कर ट्वीट में लिखा, ‘भारत प्रधानमंत्री जानसन को संदेश देना चाहती हूं कि हमारे देश के विदेशी संबंध सिर्फ व्यापार और अंतर्राष्ट्रीयता ही नहीं बल्कि मानवाधिकारों पर भी आधारित होने चाहिए। मेरी गुजारिश है कि आप इस्लामोफोबिया के बढ़ते मुद्दे को मोदी सरकार के सामने उठाएं।’ इसपर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़े शब्दों में आपत्ति जताई और सांसद को इंडिया फोबिया का शिकार कहा।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नाज शाह के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, ‘आप इंडियाफोबिया के अपने पूर्वाग्रही एजेंडे को इस्लामोफोबिया का नाम मत दीजिए। भारत में अल्पसंख्यकों समेत सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। सह-अस्तित्व हमारी प्रतिबद्धता है और हमारी संस्कृति समावेशी है।’

Leave a Reply

Next Post

'जंग रोकने के लिए' पुतिन से मिलने को तैयार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- 'जिसने शुरू किया है...'

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कीव 24 अप्रैल 2022। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने शनिवार को “युद्ध को समाप्त करने” के लिए रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन से मिलने की बात कही. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मेट्रो स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि जिसने भी इस युद्ध […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र