योगी आद‍ित्‍यनाथ कैबिनेट 2.0 के सामने आज से सेक्टरवार विभागीय प्रेजेंटेशन, 100 दिन की कार्ययोजना बताने के ल‍िए मिलेंगे 30 मिनट

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लखनऊ 13 अप्रैल 2022 । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में कामकाज को रफ्तार देने के लिए सेक्टरवार कार्ययोजनाएं तैयार करा रही है। आज योगी आद‍ित्‍यनाथ कैबिनेट के सामने सभी व‍िभागों को अगले 100 द‍िनों की कार्ययोजना के बारे में प्रस्तुतीकरण देना होगा। इसके ल‍िए उन्‍हें स‍िर्फ 30 म‍िनट का समय मिलेगा। योगी सरकार इन्‍हीं 100 द‍िनों की कार्ययोजना के ज‍र‍िए रोजगार, तकनीकी, विकास और सुधार की कसौटियों पर परखेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्रिपरिषद के समक्ष आज से सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण शुरू होगा। बीती पांच मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विभिन्न विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना का खाका मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रस्तुत किया था। प्रस्तुतीकरण के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को समूहबद्ध कर 10 सेक्टर गठित कर सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण करने का निर्देश दिया था।

सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण के लिए कार्ययोजनाएं तैयार करने की खातिर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सभी विभागों को शासनादेश जारी क‍िया गया था। इसमें कहा गया था कि प्रस्तुतीकरण के लिए कार्ययोजनाएं तैयार करने में रोजगार सृजन (प्रत्यक्ष/परोक्ष) पर खास जोर दिया जाए। इसमें टेक्नोलाजी के नवीन उपयोग और अभिनव प्रयोगों पर विशेष बल देने की हिदायत दी गई है।

कार्ययोजनाएं तैयार करने में विभागों को आर्थिक विकास के साथ महिला सशक्तीकरण व उत्थान पर भी ध्यान देना होगा। विभागों को अपनी कार्ययोजनाएं ईज आफ लिविंग और ईज आफ डूइंग बिजनेस जैसे सुधारों पर भी केंद्रित करनी होगी। प्रस्तुतीकरण से पहले विभागों को अपनी कार्ययोजना विभागीय मंत्री से भी मंजूर करानी होगी।

विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव को अधिकतम 30 मिनट में प्रस्तुतीकरण करेंगे। पहले पांच मिनट में विभाग का संक्षिप्त परिचय देना होगा। अगले पांच मिनट में बीते पांच वर्षों के दौरान विभाग की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण देंगे। फिर अगले 10 मिनट के दौरान 100 दिन और छह माह की कार्ययोजना बताएंगे। आखिरी 10 मिनट में एक वर्ष, दो वर्ष और पांच वर्ष की कार्ययोजना का विवरण द‍िया जाएगा। कार्ययोजना में लोक कल्याण संकल्प पत्र के बिंदुओं को भी शामिल करना अन‍िवार्य है। कार्ययोजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संसाधनों की व्यवस्था, समय सारिणी और माइलस्टोन्स का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा। प्रस्तुतीकरण में स्पष्टता के लिए चित्र, ग्राफ, फोटो आदि का अधिक से अधिक उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। ज‍िससे इसको समझने में आसानी रहे।

Leave a Reply

Next Post

IPL 2022: बैंगलोर के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा ने इस रिकार्ड को किया अपने नाम, बुमराह को छोड़ा पीछे

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 अप्रैल 2022। आखिरकार चार मैचों के बाद ही सही नए कप्तान रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने पहली जीत का स्वाद चख ही लिया। बैंगलोर के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र