सुपरस्टार रजनीकांत के करीबी ने थामा बीजेपी का हाथ, दक्षिण भारत में पार्टी हुई मजबूत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 22 अगस्त 2022। साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत के करीबी अर्जुनमूर्ति ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई की उपस्थिति में चेन्नई के कमलयम में स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. अर्जुनमूर्ति ने रजनीकांत के करीबी सहयोगी बनने से पहले भाजपा के तमिलनाडु इंटलेक्चुअल सेल का नेतृत्व किया है. वह कुछ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं से जुड़े रहे हैं, साथ ही तमिलनाडु भाजपा मंचों पर भी सक्रिय रहे हैं.

अर्जुनमूर्ति ने रजनीकांत के करीबी सहयोगी बनने से पहले भाजपा के तमिलनाडु इंटलेक्चुअल सेल का नेतृत्व किया है. वह कुछ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं से जुड़े थे और तमिलनाडु भाजपा मंचों पर सक्रिय थे. दो साल पहले 3 दिसंबर 2020 को रजनीकांत की पार्टी के चीफ कॉर्डिनेटर के रूप में उनकी नियुक्ति ने कई लोगों को चौंका दिया था. हालांकि 29 दिसंबर 2020 को रजनीकांत ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए खुद को राजनीति से बाहर कर लिया था.

पिछले साल की थी ‘भारत मक्कल मुनेत्र काची’ पार्टी लॉन्च

तब उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदरम (RMM) को भंग करते हुए कहा था कि उनकी भविष्य में राजनीति में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है. इसके बाद फरवरी 2021 में अर्जुनमूर्ति ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी ‘भारत मक्कल मुनेत्र काची’ लॉन्च की. जब अर्जुनमूर्ति ने पार्टी और उसके चुनाव चिह्न का शुभारंभ किया, तो उन्होंने रजनीकांत के फैन्स को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उनके अनुसार, उनकी पार्टी की विचारधारा, वादे, समानता और समर्पण के इर्द-गिर्द घूमती है. इस पर रजनीकांत ने अर्जुनमूर्ति को बधाई दी थी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मैं अर्जुनमूर्ति को शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने एक नई स्वतंत्र पार्टी बनाई है.’

गौंडर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं अर्जुनमूर्ति

IMMK के संस्थापक अर्जुनमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह वंचित छात्रों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी. उन्होंने कहा था, ‘हम ग्राम विकास अधिकारियों को लाएंगे जो युवाओं को गांवों में स्टार्टअप बनाने में मदद करेंगे. हम 10वीं कक्षा तक कृषि शिक्षा अनिवार्य कर देंगे. 18 साल से ऊपर के स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मुफ्त बस पास के साथ पेट्रोल कार्ड मिलेगा.’ तमिलनाडु में मदुरै और तिरुचि की सीमा से लगे एक जिले पुदुकोट्टई में पले-बढ़े अर्जुनमूर्ति प्रभावशाली गौंडर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वह एक व्यापारी रामास्वामी के बेटे हैं, जो जनता रोडवेज के मालिक थे. कारोबार बिक जाने के बाद अर्जुनमूर्ति चेन्नई चले गए थे.

Leave a Reply

Next Post

आमिर खान को हुआ भारी नुकसान! अब नेटफ्लिक्स ने भी कैंसिल की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की डील

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 22 अगस्त 2022। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से निर्माताओं को बहुत उम्मीदें थीं. आमिर खान को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धड़ाम से गिरी है. इस […]

You May Like

'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी....|....रूस-अमेरिका में हो सकती है आर्थिक साझेदारी, व्हाइट हाउस का बड़ा एलान- युद्ध रोका तो बड़ी सौगात देंगे....|....बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है...