महाराष्ट्र की राइस सिटी गोंदिया में धान खरीद को लेकर अधिकारियों की मनमानी, किसानों ने किया हंगामा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

गोंदीया 31 अगस्त 2022। महाराष्ट्र की राइस सिटी कहे जाने वाले गोंदिया जिले के धान खरीदी केंद्रों पर इस बार किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अब जहां खरीद में कुछ अनियमितता का निराकरण हो गया है. इसके बावजूद यहां केंद्र पर ऑनलाइन पंजीकरण नहीं होने से किसानों का अनाज नहीं लिया जा रहा है. इसलिए किसान नाराज़गी जता रहे हैं कि ख़रीदी केंद्र स्थापित करने से क्या फायदा. जिले के अर्जुनी तालुका के एक धान खरीदी केन्द्र पर हंगामा मच गया है.

धान को ऑफलाइन खरीदने के बाद उसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं हुआ. जबकि ऐसा करना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. इससे उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों और किसानों के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं. जिसके कारण किसान अब विरोध कर रहे हैं. वहींं अब यह देखना होगा कि जिला विपणन अधिकारी ऐसे में क्या फैसला लेते हैं.

किसानों की बढ़ी मुश्किल

सौंदड के सहकारी भट गिरनी स्थित धान खरीद केंद्र ने क्षेत्र के किसानों से धान की खरीद की थी. लेकिन अचानक इस संस्था की मंजूरी रद्द कर दी गई और सरकार ने इससे धान खरीदने से इनकार कर दिया. इसलिए सरकारी पोर्टल पर कोई ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया था. इसलिए किसानों के पास केंद्रीय प्रशासन के लिए ऑफ़लाइन खरीदे गए धान को वापस करने का समय आ गया था. इसके विकल्प के तौर किसानों को बताया गया कि हेटी में केंद्र से धान खरीदा जाएगा, वहीं किसान कह रहे हैं कि जब खरीद के लिए तीन दिन ही बचे हैं तो बिलों का भुगतान कैसे होगा. इसलिए किसानों की मांग है सौंदड स्थित केंद्र संस्था से ही खरीदी की जाए.

किसानों की समस्या क्या है?

गोंदिया महाराष्ट्र का सबसे बड़ा धान उत्पादक जिला है. यहां पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. इससे पहले किसानों को धान बेचना था. वहीं किसान चिंता में हैं कि एक केंद्र पर पंजीकरण और दूसरे केंद्र पर खरीद के बाद बिल को लेकर परेशानी होगी. इसलिए धान खरीदी को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा न हो. इसलिए किसान एक ही जगह पहले की तरह धान खरीदी की मांग कर रहे हैं.

किसानों ने किया हंगामा

उपार्जन केंद्र पर खुले बाजार के मुकाबले भाव अधिक होने के कारण यहां धान बेचने के लिए किसान संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन खरीद केंद्र प्रबंधकों की मनमानी की वजह से धान की खरीद नहीं हो रही है. बल्कि किसानों को उलझाया जा रहा है. अब अंतिम तारीख आ गई है ऐसे में किसान कहां पर धान बेचेंगे. सौंदड़ धान खरीद केंद्र ने किसानों धान वापस कर दिया. जिसके बाद किसानो ने हंगामा कर दिया. लेकिन, अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

Leave a Reply

Next Post

किसान आंदोलन पार्ट-2 की तैयारी! युवाओं को साधना शुरू, जल्द बड़ा फैसला लेगी संयुक्त किसान मोर्चा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 31 अगस्त 2022। एमएसपी में गारंटी कानून और केस वापसी की मांग जारी रखने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा फिर आंदोलन शुरू कर सकता है. एसकेएम इस पर 4 सितंबर को फैसला लेना. इस आंदोलन को धार देने के लिए किसान […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र