सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पहले 100 दिन सुप्रीम कोर्ट में हुए कई बड़े सुधार,  दाखिल मामलों से अधिक का हुआ निपटारा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 17 फरवरी 2023। सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पहले 100 दिनों के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट ने सुधारों की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है। खासतौर से अदालतों को अधिक प्रौद्योगिकी के अनुकूल बनाने और सुप्रीम कोर्ट में आठ जजों समेत अपेक्षाकृत तेज न्यायिक नियुक्तियों को सुनिश्चित करने के मामले में सुधार हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान मामलों के निपटान में तेजी आई है। दर्ज होने वाले मामलों की तुलना में निपटारे वालों की संख्या अधिक रही है। 9 नवंबर, 2022 से 15 फरवरी, 2023 तक कुल 13,764 मामले सुप्रीम कोर्ट में दायर हुए और 14,209 मामलों का निपटारा किया गया। सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक पहले सौ दिन में रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण से लेकर वकीलों को ऑनलाइन पेशी पर्ची मुहैया कराना, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल, डिजिटल कोर्ट का डेस्कटॉप वर्जन आदि कुछ जरूरी कदम उठाए गए हैं। पूर्व सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ के बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें सीजेआई के रूप में पिछले साल 9 नवंबर को कार्यभार संभाला था।

आठ जज नियुक्त हुए
सीजेआई के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में अब तक आठ जजों की नियुक्ति हुई है। वहीं, उनकी अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के लिए 12 नामों की सिफारिश की है। इनमें से चार चीफ जस्टिस नियुक्त भी हो चुके हैं, इनमें एक महिला और एक ओबीसी शामिल है। इसके अलावा हाईकोर्ट में जज की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने 35 नामों (इनमें सात महिला उम्मीदवार शामिल) की सिफारिश की है।

ये प्रमुख कदम उठाए गए

  • 34000 आदेश 2 जनवरी से ई एससीआर पर अपलोड हुए
  • 3132 फैसले विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराए गए
  • 1,42,818 ऑनलाइन उपस्थिति पर्चियां जारी हुईं जिनसे इतने ही कागज के पन्ने बचाए गए
  • जनहित याचिका अनुभाग ने भी प्रौद्योगिकी का व्यापक इस्तेमाल शुरू किया
  • 2,53,919 लोग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए इन 100 दिनों में
  • 43 संविधान पीठ के मामलों की सुनवाई यूट्यूब और एनआईसी वेबकास्ट पर लाइव स्ट्रीमिंग हुई

Leave a Reply

Next Post

पेंसिल जितने पतले रोबोट ने खोला ग्लेशियरों के पिघलने का रहस्य, डूम्सडे में 1925 फुट नीचे पहुंचा आईसफिन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 17 फरवरी 2023। पेंसिल जितने पतले रोबोट ने ग्लेशियर के पिघलने के रहस्य का पता लगा लिया है। 13 फुट लंबा आईसफिन नामक रोबोट ने तैरते हुए अंटार्कटिक में डूम्सडे (प्रलयंकारी ग्लेशियर कहे जाने वाले हिमखंड) के नीचे उस जगह पहुंचा, जहां समुद्र […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई