मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी को आतंकी फंडिंग मामले में 15 साल की सजा, हाल ही में हुआ था गिरफ्तार

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इस्‍लामाबाद 8 जनवरी 2021। पाकिस्‍तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनंस कमांडर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में 15 साल की सजा सुनाई गई है। आतंकी लखवी पर जुर्माना भी लगाया गया है। लाहौर की अदालत ने आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोप में यह सजा सुनाई है। माना जा रहा है कि FATF की बैठक से ठीक पहले पाकिस्‍तान सरकार ने दबाव में लखवी को सजा दिलवाई है। यह वही लखवी है जिसे कंधार में भारतीय विमान के अपहरण के बाद छोड़ दिया गया था।

इससे पहले पाकिस्‍तान ने शनिवार को आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोप में लश्‍कर सरगना लखवी को गिरफ्तार किया था। दरअसल, जनवरी और फरवी महीने में फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में एफएटीएफ पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में बनाए रखने के दर्जे पर विचार करेगा। आतंकवादियों को पालने वाली पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार चीन की मदद से देश को ग्रे लिस्‍ट से निकालने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है। अब लखवी को गिरफ्तार करने के ढोंग से पाकिस्‍तान को उम्‍मीद है कि वह ग्रे लिस्‍ट से निकल सकता है लेकिन उसकी कड़वी सच्‍चाई से एफएटीएफ पूरी तरह से वाकिफ है।

ऐक्‍शन प्‍लान को पूरा नहीं करने पर ब्‍लैकलिस्‍ट हो सकता है पाक

इस बीच भारतीय अधिकारियों ने भी पाकिस्‍तान के इस नाटक पर सवाल उठाया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्‍तान के लिए यह सामान्‍य बात हो गई है कि वह एफएटीएफ की बैठक से ठीक पहले एक प्रमुख आतंकवादी को अरेस्‍ट कर लेता है। इससे पहले जुलाई 2019 में भी पाकिस्‍तान ने एफएटीएफ की बैठक से ठीक पहले लश्‍कर-ए-तैयबा के संस्‍थापक हाफिज सईद को अरेस्‍ट किया था। उस दौरान एफएटीएफ पाकिस्‍तान को ब्‍लैक लिस्‍ट करने पर विचार करने वाला था।

पाकिस्‍तान अभी ग्रे ल‍िस्‍ट में बना हुआ है लेकिन अगर वह आतंकवाद के वित्‍तपोषण और धनशोधन पर 27 प्‍वाइंट के ऐक्‍शन प्‍लान को पूरा नहीं करता है तो उसे ब्‍लैकलिस्‍ट किया जा सकता है। इससे पहले अक्‍टूबर 2020 में एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्‍तान को इस ऐक्‍शन प्‍लान को पूरा करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था। पाकिस्‍तान ने 27 में से 21 प्‍वाइंट्स को पूरा कर लिया है और उसे 6 अभी पूरे करने हैं। एफएटीएफ ने पाकिस्‍तान को संयुक्‍त राष्‍ट्र की ओर से आतंकी घोषित किए गए लोगों के खिलाफ ऐक्‍शन लेने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इंडिया-जापान फाउण्डेशन के चेयरमेन ने की सौजन्य मुलाकात

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 8 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में इंडिया-जापान फाउण्डेशन के चेयरमेन विभवकांत उपाध्याय ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने इंडिया-जापान वैश्विक साझेदारी और छत्तीसगढ़ की भूमिका विषय […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता