सीबीआई समन पर सत्यपाल मलिक बोले- ‘ मोदी सरकार अरेस्ट भी कर सकती है और मरवा भी सकती है लेकिन मैं डरने वाला नहीं’

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 22 अप्रैल 2023। सीबीआई के समन के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि सीबीआई ने मुझे नहीं बुलाया था। मैने कुछ सवाल उठाए थे जिसपर उन्होंने कहा कि आकर बताइए। खाप पंचायत को बहुत बहुत धन्यवाद, उनकी कुछ समस्याएं थी जिसे मैने उठाया था। ये लड़ाई 2024 तक जाएगी। ये सरकार कुछ भी कर सकती है अरेस्ट भी कर सकती है और मरवा भी सकती है लेकिन मैं डरने वाला नहीं।  बता दें कि  सीबीआई ने बिते शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सात महीने में यह दूसरी बार है जब मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी। बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और अंत में मेघालय के राज्यपाल के रूप में जिम्मेदारियां समाप्त होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में मलिक से पूछताछ की गयी थी। सीबीआई की ताजा कार्रवाई ‘द वायर’ को मलिक द्वारा दिये गये साक्षात्कार के महज एक सप्ताह बाद की गयी है।

 मलिक ने इस साक्षात्कार में भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और विशेष रूप से जम्मू कश्मीर में शासन चलाने के तरीके को लेकर आलोचना की जहां वह राज्य के केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजन से पहले राज्यपाल थे। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने कहा कि सीबीआई ने ‘कुछ स्पष्टीकरण’ के लिए यहां एजेंसी के अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है। मलिक ने कहा, वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं। मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा।

सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। मलिक ने दावा किया था कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गयी थी। एजेंसी ने विवादास्पद स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित प्राथमिकी में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और ट्रिनिटी री-इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड को आरोपी बनाया था। 

खबरों के अनुसार मलिक ने 31 अगस्त, 2018 को राज्य की प्रशासनिक परिषद की एक बैठक में इस योजना को मंजूरी दी थी। बाद में योजना को समाप्त कर दिया गया। एक प्राथमिकी में आरोप है, जम्मू कश्मीर सरकार के वित्त विभाग के अज्ञात अधिकारियों ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करते हुए ट्रिनिटी री-इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और कुछ अज्ञात लोक सेवकों तथा निजी लोगों के साथ मिलीभगत कर आपराधिक षड्यंत्र रचा और आपराधिक कदाचार किया। दूसरी प्राथमिकी कीरू जलविद्युत परियोजना के सिविल कामकाज के ठेके देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ी है। सीबीआई का आरोप है कि ई-निविदा से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया। 

Leave a Reply

Next Post

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- भाजपा सरकार में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 22 अप्रैल 2023। उत्तर प्रदेश में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचकर अपनी बधाई दी। ब्रजेश पाठक ने जहां भाजपा सरकार में मुसलमानों के सबसे ज्यादा सुरक्षित होने की बात कही। ब्रजेश […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय