अनिल बेदाग/ इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 10 जुलाई 2023। ध्रुव अजमेरा, अजमेरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर, वैभव कनाबार, वेस्ट एवेन्यू रियल्टी के को – फाउंडर और पार्टनर, अल्पेश अजमेरा, अजमेरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी, सौमित्र भातखलकर, वेस्ट एवेन्यू रियल्टी के को – फाउंडर और पार्टनर, हर्ष अजमेरा, अजमेरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर ने एक लक्जरी रियल एस्टेट संयुक्त उद्घाटन किया। “अटलांटिस”, एक 18 मंजिले वाली शानदार टॉवर है जो सीडी रोड और 16वीं रोड के प्रमुख संगम पर स्थित है, खार (पश्चिम) में कैमी वेफर्स के सामने स्थित है।