‘क्या वाकई भारत-चीन सीमा विवाद सुलझ गया?’, कांग्रेस ने जयशंकर पर दागे सवाल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 28 जुलाई 2023। विदेश मंत्रालय के एक बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को सवाल किया क्या भारत-चीन सीमा विवाद सुलझने वाला है। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पिछले साल बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि इस मौके पर दोनों नेता ने शिष्टाचार का आदान-प्रदान किया और द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर बनाए रखने की आवश्यकता पर बात की थी। अब इसी बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने यह भी पूछा कि क्या चीन लद्दाख के देपसांग और डेमचोक से अपनी सेना को वापस बुला लेगा।

एलएसी पर हो रहे हमला
रमेश ने कहा कि 19 जून 2020 में प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दी थी, उसके बाद से उनकी सरकार लगातार ऐसे दिखावा कर रही है जैसे वह चीन पर सख्ती कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब चीन द्वारा लगातार एलएसी पर हमले किए जा रहे हो तो साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कोई सार्थक बातचीत नहीं हुई है। 

पिछले साल की मुलाकात पर वार
बता दें, पिछले साल 16 नवंबर में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज के समापन पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी। इस साल 25 जुलाई को चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि बाली में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की आवश्यकता पर बात हुई थी। वहीं, गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस बयान की पुष्टि की थी।

कांग्रेस ने पूछे यह सवाल
इस बयान पर जयराम रमेश ने पूछा कि क्या वाकई दोनों नेताओं के बीच कोई बात बनी है? क्या चीन ने लद्दाख के देपसांग और डेमचोक से अपनी सेना को वापस बुला लेने का फैसला ले लिया है? जहां वह तीन साल से ज्यादा समय से घुसपैठ बनाए हुए। उन्होंने कहा कि वह दावा कर रहे है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में सुधार हो रहा है, लेकिन जब लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीनी कब्जा करे हुए हो तो यह कैसे संभव हो सकता है।  

Leave a Reply

Next Post

कटिहार गोलीकांड पर सियासी घमासान, भाजपा बोली- जांच ने नाम पर लीपापोती, राजद ने कहा- भाजपा की साजिश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव पटना 28 जुलाई 2023। कटिहार में बिहार पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद सियासी घमासान जारी है। एक ओर भाजपा लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है। वहीं दूसरी ओर राजद इसे भाजपा की साजिश बता रही है और जदयू, […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र