इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 14 जनवरी 2024। एक तरफ जहां पूरा देश राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इतंजार कर रहा है वहीं सरकार ने तमाम बड़े सेलिब्रिटी को समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। वहीं कांग्रस इस निमंत्रण का विरोध कर रही है। इस बीच क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की बहन और उनकी पत्नी में विवाद पैदा हो गया। दरअसल, क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा और उनकी पत्नी रिवाबा को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है. जिसके बाद रिवाबा और उनकी ननद नयनाबा के बीच विवाद हो शुरू हो गया,।
दरअसल, कांग्रेस के इनकार करने के बाद जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा जड़ेजा ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठें और राम की स्तुति करें । गुजरात के राजकोट कांग्रेस विधायक नयनाबा ने जामनगर विधायक रिवाबा जाडेजा को प्राण प्रतिष्ठा में मिले निमंत्रण को लेकर विरोध जताया है, नके इस बयान पर उनकी ननद और गुजरात कांग्रेस की नेता नयनाबा ने उन पर वार करते हुए कहा कि आप छोटी काशी में रहते हैं, लेकिन आप में संस्कार नहीं हैं। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इसके पूर्ण निर्माण के बाद ही की जा सकेगी। शंकराचार्य समेत अन्य लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया है। आपको कर्मकांड और धर्म में कोई रुचि नहीं है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया था।