2045 तक दोगुनी हो जाएगी भारत की ऊर्जा जरूरतें, ‘इंडिया एनर्जी वीक’ के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 06 फरवरी 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘दुनिया भर के विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत की इस विकास कहानी में ऊर्जा क्षेत्र महत्वपूर्ण है। भारत पहले से ही दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है। साथ ही तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता, तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश है।

ऊर्जा मांग 2045 तक दोगुनी हो जाएगी
पीएम मोदी ने कहा, ”हम दुनिया के चौथे सबसे बड़े एलएनजी आयातक हैं। चौथा सबस ेबड़ा रिफाइनरी मार्केट हमारा है और सबसे बड़ा चौथा ऑटोमोबाइल सेक्टर भी हमारा है। आज भारत में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। ईवी की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसा अनुमान है कि भारत की प्राथमिक ऊर्जा मांग 2045 तक दोगुनी हो जाएगी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई
पीएम मोदी ने कहा, ”ऊर्जा की बढ़ती मांग के बीच भारत देश के हर कोने में सस्ती ऊर्जा भी सुनिश्चित कर रहा है। भारत एक ऐसा देश है जहां कई वैश्विक कारकों के बावजूद, पिछले दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई हैं।” इससे भारत ने 100% बिजली कवरेज हासिल कर लिया है। करोड़ों घरों तक बिजली पहुंचाई गई है और ऐसे प्रयासों के कारण आज भारत विश्व स्तर पर ऊर्जा क्षेत्र में इतनी प्रगति कर रहा है। भारत 21वीं सदी का आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है। हम बुनियादी ढांचे के निर्माण मिशन पर काम कर रहे हैं, इस वित्तीय वर्ष में हम बुनियादी ढांचे पर लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।

तेजी से बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था 
गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2024 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”इंडिया एनर्जी वीक का ये आयोजन बहुत महत्वपूर्ण समय में हो रहा है। इस वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की जीडीपी दर एक बार फिर 7.5% बढ़ गई है। ये दर है। वैश्विक वृद्धि के संबंध में लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक है। भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हाल ही में आईएमएफ ने भी भविष्यवाणी की है कि हम इसी गति से आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Next Post

नेहरू की आलोचना पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी को लगता है वह बहुत चालाक हैं

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 06 फरवरी 2024। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना किए जाने को लेकर मंगलवार को उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ‘‘असुरक्षा और हीनभावना से ग्रस्त हैं।” पार्टी महासचिव जयराम रमेश […]

You May Like

'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से ही जिंदा रखा है, मैं वापस आऊंगी', समर्थकों से बोलीं शेख हसीना....|....भारत का एक और कीर्तिमान, जर्मनी को पछाड़कर पवन और सौर ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना....|....दिल्ली शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई....|....'अब केंद्र सरकार के खिलाफ निकालें जन आक्रोश यात्रा', महंगाई को लेकर डीके शिवकुमार ने भाजपा पर कसा तंज....|....पंजाब सरकार केजरीवाल-सिसोदिया का प्रचार करने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही: भाजपा....|....बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले- मेला देखने के लिए गया था, मेरे छोटे भाई ने ही मार कर लटकाया....|....अमित शाह बोले- इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली से होगी सीमाओं की सुरक्षा....|....पीयूष गोयल बोले- US पर हमारा प्रभावी टैरिफ सिर्फ 7-8%, दुनिया में अफरा-तफरी के लिए चीन जिम्मेदार....|....गुजरात में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर होगा मंथन....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प