माकपा के घोषणापत्र में सीएए वापस लेने का वादा, सीएम ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

तिरुवनंतपुरम 06 अप्रैल 2024। केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीआईएम (माकपा) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के घोषणापत्र को लेकर केरल सीएम ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आर्टिकल 370 और सीएए जैसे मुद्दे उठाए और इन पर कांग्रेस की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए। 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल
सीएम विजयन ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में केरल की 20 लोकसभा सीटों में से भाजपा को एक पर भी जीत नहीं मिलेगी। सीपीएम के घोषणापत्र में सीएए हटाने की वादा किया गया है, जबकि कांग्रेस के घोषणापत्र में इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी है। विजयन ने कहा कि  जो अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता था, उसे भाजपा सरकार ने बिना किसी प्रक्रिया के एक दिन में हटा दिया। कांग्रेस इसका विरोध न संसद के भीतर विरोध कर पाई और न बाहर ही। हमने हमें अपने राजनीतिक सिद्धांतों और स्टैंड को बरकरार रखा है। जबकि कांग्रेस वोटों के लिए अपने मूल्यों से समझौता करती दिख रही है। 

माकपा ने घोषणापत्र में किए ये वादे
सीपीएम ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस घोषणापत्र में पार्टी ने सभी कथित काले कानूनों जैसे यूएपीए कानून और पीएमएलए कानून को खत्म करने का एलान किया है। सीपीएम ने मतदाताओं से अपील की कि केंद्र में वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष पार्टी का गठन सुनिश्चित करें। पार्टी ने कहा कि संसद में सीपीएम की मजबूत मौजूदगी जरूरी है। सीपीएम ने अमीरों पर टैक्स लगाने का भी वादा किया है। सीपीएम ने मनरेगा में बजट आवंटन दोगुना करने का भी एलान किया है। साथ ही शहरों के लिए भी मनरेगा की तर्ज पर नौकरी की गारंटी वाली योजना लाई जाएगी। माकपा ने सरकारी उपक्रमों के निजीकरण को भी वापस लेने, किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का भी एलान किया। सीपीएम ने राजनीतिक पार्टियों को उद्योगों से चंदा लेने पर रोक लगाने का भी वादा किया। 

Leave a Reply

Next Post

‘वकीलों की यह आदत परेशान करती है’, जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- संविधान के साथ होना चाहिए सर्वोच्च हित

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नागपुर 06 अप्रैल 2024। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को नागपुर के उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लिया। इस समारोह के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायपालिका इतनी मजबूत है कि अपनी प्रशंसा के साथ […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा