“कोई भी डरा हुआ नहीं है”: 24 घंटे में अमेठी और रायबरेली पर होगा फैसला – कांग्रेस

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 01 मई 2024। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत प्रचार अभियान जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस समेत देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी है. लेकिन इन सब के बीच देश की जनता और खास तौर पर अमेठी और रायबरेली की जनता की नजर कांग्रेस हाइकमान के उस फैसले पर भी टिकी है, जिसके तहत अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस अपने उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा करेगी। आपको बता दें कि ये दोनों सीट बीते कई दशकों से कांग्रेस के अहम सीट मानी जाती रही है. इन सब के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे. और इसका ऐलान अगले 24 घंटे में हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह की बातें कर रहा है कि हम अमेठी या रायबरेली में उम्मीदवार उतारने को लेकर डरे हुए हैं तो ये सरासर गलत है. ऐसा कुछ भी नही है. समय आने पर हम उम्मीदवारों की घोषणा भी करेंगे। गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी इसे लेकर बीते कई दिनों से चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों से मिल रही जानकार के अनुसार पार्टी इस बार रायबरेली से राहुल गांधी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. जबकि प्रियंका गांधी अभी और कुछ दिन सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए रख सकती है।

हालांकि, कांग्रेस हाईकमान की तरफ से अभी तक इस तरह की कोई औपराचरिक घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि राहुल गांधी मौजूदा समय में वायनाड से भी सांसद हैं।

Leave a Reply

Next Post

वीपीएन से ओरिजनल आईपी एड्रेस को छिपाकर किया गया धमकी भरा मेल, एक ही आईडी का इस्तेमाल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 02 मई 2024। दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम रखे होने की सूचना देने वाले मेल विदेश से किए गए हैं।  इसमें रूस के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि मेल किस देश […]

You May Like

'संविधान बदलने की साजिश कर रही है भाजपा...' अखिलेश यादव ने लगाया भाजपा पर आरोप....|....लिवर को स्वस्थ रखने और डैमेज से बचाने के लिए पिया जा सकता है इन 4 सब्जियों का जूस ....|....कच्चा ही नहीं उबला आंवला भी है गुणों की खान, इम्यूनिटी से लेकर स्किन तक पर होता है बेहतर असर....|....अपराधियों को पनाह देने से कनाडा में होगा गैंगवार...बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर....|....​'....नौकरियां खत्म करने से आरक्षण ही ख़त्म हो गया', अमित शाह के बयान पर बोले राजद सांसद मनोज झा....|....सरकार ने 41 दवाओं के घटाये दाम,  शूगर-हार्ट-लिवर समेत ये दवाएं हुईं सस्ती....|....पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर बवाल, अब 2 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज....|....स्कूल में 3 साल का छात्र नाले के अंदर मृत पाया गया, परिवार ने परिसर में लगा दी आग....|....अमेरिका की चीन को सलाह- यूरोप या रूस में से किसी एक को चुनें, दोनों साथ नहीं चल सकते....|....सीतारमण का केजरीवाल पर वार: 'उनके नजदीकी ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की, दिल्ली सीएम ने अब तक कुछ नहीं कहा'