दो डोज के बीच गैप कम कीजिए; कैसे बढ़ेगी टीकाकरण की रफ्तार, महाराष्ट्र ने केंद्र को बताई यह ‘तरकीब’

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 12 नवंबर 2021। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और टारगेट पूरा करने को महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को दो डोज के बीच गैप कम करने की तरकीब सुझाई है। 30 नवंबर तक अपने 91.44 मिलियन (करीब 9 करोड़ 14 लाख) आबादी का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर को कम करने पर विचार करने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने कहा है कि इससे उन्हें टीकाकरण में तेजी लाने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ अपनी वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि मंत्रालय को कोविशील्ड वैक्सीन के दो शॉट्स (खुराक) के बीच के अंतर को कम करने पर विचार करना चाहिए। टोपे ने मंत्री को टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य में चल रहे कार्यक्रम से भी अवगत कराया। अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भी बैठक में भाग लिया।

मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य सरकार 30 नवंबर तक सभी 91.44 मिलियन योग्य आबादी को कम से कम एक खुराक देने के लिए काम कर रही है। टोपे के हवाले से राज्य सरकार के एक बयान में कहा गया है, ‘कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करके टीकाकरण की गति को तेज किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्रालय को इस सुझाव पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य ने टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए मिशन कवच कुंडल, मिशन युवा स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं। बता दें कि 11 नवंबर को रात 8 बजे तक महाराष्ट्र ने 101201,096 खुराक दी, जिनमें से कम से कम एक खुराक 68,512,744 लाभार्थियों को दी गई, जबकि 3,26,88,352 लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

टीकाकरण के बारे में नागरिकों की शंकाओं को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए राय नेताओं और धर्मगुरुओं के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 997 नये मामले सामने आये जबकि 28 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,21,420 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,40,475 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,016 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64,64,948 हो गई। इसके अनुसार राज्य में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,352 है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर अब 97.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि 1,08,086 और जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 6,36,30,632 हो गई।

Leave a Reply

Next Post

लगता है हशीश की हेवी डोज लेकर बैठी थीं...'भीख में आजादी' पर कंगना को नवाब मलिक की खरी-खरी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 12 नवंबर 2021। ‘आजादी 2014 में मिली’ कंगना के इस बयान पर सियासी भूचाल आ गया है। कंगना के विवादास्पद बयान की न केवल निंदा की जा रही है, बल्कि उनसे पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की जा रही है। कगंना के असल […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले