झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रांची 21 नवंबर 2024। झारखंड के हजारीबाग जिले के गोरहर में गुरुवार की सुबह छह बजे कोलकाता से पटना जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल भी हुए। एक अधिकारी ने बताया कि बस मुड़ने के दौरान अनियंत्रित हो कर पलट गई। घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक जानकी यादव और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची। घायलों के लिए प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई।

बस में थे 50 यात्री सवार

हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा, “इस हादसे में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी बस में फंसे हुए हैं।” बता दें कि बस में कुल 50 यात्री मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। घायलों को इलाज के लिए  हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण इस रोड पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। इस सड़क का निर्माण पिछले छह वर्षों से जारी है, लेकिन अभी भी दो किमी तक काम भी पूरा नहीं हो पाया है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं।

घायलों में 10 की हालत गंभीर

बस के यात्री मोतीचंद प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मोतीचंद प्रसाद ने कहा, “सुबह जब घटना घटी, तब हमलोग सो रहे थे। हम कोलकाता से बिहार के लिए बुधवार को बस में चढ़े थे।” बिहार शरीफ के यात्री गणेश कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह के छह बजे घटी। उन्होंने कहा, “बस में 50 यात्री सवार थे। जैसे ही चालक मोड़ पर गया, वाहन पर से उसका नियंत्रण छूट गया।” घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि घायलों में से 10 की हालत गंभीर है। 

Leave a Reply

Next Post

डोमिनिका में पीएम मोदी देश के टॉप अवार्ड से सम्मानित, बोले-" ये मेरे देश की 140 करोड़ जनता को समर्पित"

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 21 नवंबर 2024। डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कार से […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा