
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 06 अप्रैल 2025। आईपीएल 2025 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 25 रन से हरा दिया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा महेंद्र सिंह धोनी की हो रही है। 43 साल का यह बल्लेबाज तमाम आलोचनाओं के बाद दिल्ली के खिलाफ 11वें ओवर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरा। तब चेन्नई ने 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए 56 गेंद में 110 रन की दरकार थी। हालांकि, माही 26 गेंद में 30 रन बना सके और नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद भी उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि, सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी का बचाव और समर्थन किया है। फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी आईपीएल में अब भी मजबूती से खेल रहे हैं और उन्हें इस पूर्व कप्तान का सफर खत्म करने की भूमिका नहीं दी गई है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान शनिवार को चेपॉक स्टेडियम में धोनी के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) की मौजूदगी ने उनके संन्यास लेने की अटकलों को फिर से हवा दी थी। हालांकि, फ्लेमिंग ने इसका भी खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘नहीं, उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है। मुझे कुछ पता नहीं है। मैं बस उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं। वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मैं इन दिनों पूछता भी नहीं। आप लोग ही इस बारे में पूछते हैं।
धोनी को इससे पहले नौवें नंबर पर भेजने के फैसले की कड़ी आलोचना हुई थी, लेकिन शनिवार को यह दिग्गज क्रिकेटर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा। वह हालांकि लय हासिल करने में विफल रहे और टीम को लगातार तीसरी हार से बचाने में नाकाम रहे। फ्लेमिंग ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि उस समय बल्लेबाजी करना वाकई कठिन था। उन्होंने कहा, ‘धोनी ने जज्बा दिखाया। जब वह क्रीज पर पहुंचे तो मुझे लगता है कि गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। हम समझ गए थे कि पहले हाफ में यह अच्छा रहेगा और फिर और धीमा होता जाएगा। माही ने परिस्थितियों को देखते हुए वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। विजय शंकर ने अपनी पारी के दौरान टाइमिंग हासिल करने के लिए संघर्ष किया, लेकिन 12 से 16 ओवर का वह दौर सभी के लिए मुश्किल था। निश्चित रूप से वहां पर खेलना कठिन था। इसलिए कोशिश करने के बावजूद मैच हमारे हाथ से फिसल रहा था। दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने चेन्नई के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद को लय हासिल करने नहीं दिया। दिल्ली के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने कहा कि इसने उनकी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘राहुल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह नूर को जमने नहीं देंगे क्योंकि उन्हें लगा कि नूर चेन्नई के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। वह सुनिश्चित करना चाहते थे कि प्रतिद्वंद्वी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को असरहीन किया जाए जिससे उनके लिए वापसी करना मुश्किल होगा।’