राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर पूछा गया सवाल, आर अश्विन ने दिया बेबाकी से जवाब

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जयपुर 19 नवंबर 2021। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन भारत के इस टॉप स्पिनर को भरोसा है कि इस दिग्गज के मार्गदर्शन में ड्रेसिंग रूम में खुशियां लौटेंगी। द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ली है। उनके कार्यकाल की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज के साथ हुई। अश्विन ने चार साल बाहर रहने के बाद भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम में वापसी की है। उन्हें 2017 के मध्य से एक भी लिमिटेड ओवरों का मुकाबला खेलने को नहीं मिला था और हाल ही में टीम के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भी उन्होंने दर्शक की ही भूमिका निभाई थी।

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में संपन्न टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान वापसी की, जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और बुधवार को पहले मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए। अश्विन ने बुधवार को भारत की पांच विकेट की जीत के बाद कहा, ”राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना अभी मेरे लिए जल्दबाजी होगी, लेकिन उन्होंने अंडर-19 लेवल से ही मापदंड स्थापित किए हैं।” उन्होंने कहा, ”वे काफी चीजें भाग्य के सहारे नहीं छोड़ेंगे और तैयारी तथा प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं, जिससे कि हम भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशियों की वापसी कर पाएं।

भारतीय टीम में नया लीडरशिप ग्रुप बना है। द्रविड़ ने शास्त्री की जगह ली है तो टी-20 में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। पहले टी-20 के संदर्भ में अश्विन ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि गेंद की स्पीड धीमी करने से काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा, ”आप जितनी धीमी गेंद फेंकोगे, पिच से उतनी ही मदद मिल रही थी। अगर आप सीम के साथ गेंद को हवा में अधिक देर रखोगे तो मदद मिल सकती है जैसा (मिशेल) सेंटनर ने दूसरी पारी में दिखाया।”

भारत को 165 रन का लक्ष्य मिला था और अश्विन का मानना है कि उनकी टीम को मैच को आखिरी ओवर तक नहीं ले जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ”प्रतिस्पर्धी स्कोर से कम रन थे और हमने सोचा था कि 170 से 180 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होगा। हमने सोचा था कि हम 15वें ओवर के आसपास जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है।”

Leave a Reply

Next Post

यूपी: मुख्यमंत्री योगी व उत्तराखंड के सीएम धामी की बैठक से 21 साल पुराना विवाद सुलझा, दोनों राज्यों को मिले हक

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 18 नवंबर 2021। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने राज्य के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक के […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र