राज्य उच्चस्तरीय समिति ने वृद्धाश्रम, घरौंदा और दिव्यांग केन्द्र का किया निरीक्षण : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर, 14 अगस्त 2020। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में बुर्जुगों, दिव्यांगों और मानसिक मंदता से ग्रसित लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाज कल्याण श्रीमती अनिला भेंडिया के निर्देश पर राज्य उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। राज्य उच्चस्तरीय समिति द्वारा नियमित रूप से विभाग के अंतर्गत संस्थाओं की मॉनिटरिंग और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए व्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में राज्य उच्चस्तरीय समिति ने जिला बालोद की विभागीय संस्थाओं का निरीक्षण किया। समिति में उपसचिव राजेश तिवारी, संयुक्त संचालक पंकज वर्मा शामिल थे।

समिति के सदस्य बालोद के शिकारी पारा स्थित सुख आश्रम वृद्धाश्रम, घड़ी चौक स्थित घरौंदा पहुंचे और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों के पालन का जायजा लिया। वर्तमान में सुख आश्रम वृद्धाश्रम में 13 महिला एवं 06 पुरूष कुल 19 वृद्धजन और धरौंदा में 04 महिला एंव 06 पुरूष कुल 10 दिव्यांगजन निवासरत है। समिति ने पाया कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को मास्क दिया गया है और समय-समय पर सैनेटाईजर तथा हैण्डवॉश से हाथ साफ कराया जाता है। सभी बुजुर्गों का स्वस्थ्य वर्तमान में सामान्य है साथ ही परिसर को स्वच्छ रखा गया है। संस्थाओं में समय-सीमा में नाश्ता और भोजन दिया जा रहा है और समय पर आवश्यक दवाईयों का सेवन कराया जा रहा है। मनोरंजन के लिए  टीवी, कैरम बोर्ड पुस्तके आदि की सुविधा है। वृद्धाश्रम में नये पद्धति के शौचालय बनाने के लिए अधिकारियों ने निर्देशित किया।

अधिकारियों ने धरौंदा भवन को दिव्यागजनों हेतु सुगम्य बनाने, लकडी निर्मित बिस्तर, साफ-सफाई एवं परिसर में खाली कक्ष को मनोरंजन कक्ष में परिवर्तित करने और एक महिला होमगार्ड की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने झलमला में खनिज न्यास निधि मद से लगभग 2 एकड़ में दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। भवन को दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के रूप में तैयार किया जावेगा। अधिकारियों ने जिले के प्रभारी उप संचालक को भवन परिसर में बाउड्रीवाल निर्माण कराने हेतु निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Next Post

ओव्हर लोडिंग पर ब्लैक लिस्टेड सहित वाहन मालिक के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने परिवहन विभाग और सीमेंट फैक्ट्रियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली

शेयर करेपरिवहन विभाग को हर माह सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश पंकज गुप्ता रायपुर, 14 अगस्त 2020(इंडिया रिपोर्टर लाइव) वन तथा परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में परिवहन विभाग और सीमेंट कम्पनियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने इस […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच