राज्य उच्चस्तरीय समिति ने वृद्धाश्रम, घरौंदा और दिव्यांग केन्द्र का किया निरीक्षण : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर, 14 अगस्त 2020। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में बुर्जुगों, दिव्यांगों और मानसिक मंदता से ग्रसित लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाज कल्याण श्रीमती अनिला भेंडिया के निर्देश पर राज्य उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। राज्य उच्चस्तरीय समिति द्वारा नियमित रूप से विभाग के अंतर्गत संस्थाओं की मॉनिटरिंग और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए व्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में राज्य उच्चस्तरीय समिति ने जिला बालोद की विभागीय संस्थाओं का निरीक्षण किया। समिति में उपसचिव राजेश तिवारी, संयुक्त संचालक पंकज वर्मा शामिल थे।

समिति के सदस्य बालोद के शिकारी पारा स्थित सुख आश्रम वृद्धाश्रम, घड़ी चौक स्थित घरौंदा पहुंचे और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों के पालन का जायजा लिया। वर्तमान में सुख आश्रम वृद्धाश्रम में 13 महिला एवं 06 पुरूष कुल 19 वृद्धजन और धरौंदा में 04 महिला एंव 06 पुरूष कुल 10 दिव्यांगजन निवासरत है। समिति ने पाया कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को मास्क दिया गया है और समय-समय पर सैनेटाईजर तथा हैण्डवॉश से हाथ साफ कराया जाता है। सभी बुजुर्गों का स्वस्थ्य वर्तमान में सामान्य है साथ ही परिसर को स्वच्छ रखा गया है। संस्थाओं में समय-सीमा में नाश्ता और भोजन दिया जा रहा है और समय पर आवश्यक दवाईयों का सेवन कराया जा रहा है। मनोरंजन के लिए  टीवी, कैरम बोर्ड पुस्तके आदि की सुविधा है। वृद्धाश्रम में नये पद्धति के शौचालय बनाने के लिए अधिकारियों ने निर्देशित किया।

अधिकारियों ने धरौंदा भवन को दिव्यागजनों हेतु सुगम्य बनाने, लकडी निर्मित बिस्तर, साफ-सफाई एवं परिसर में खाली कक्ष को मनोरंजन कक्ष में परिवर्तित करने और एक महिला होमगार्ड की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने झलमला में खनिज न्यास निधि मद से लगभग 2 एकड़ में दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। भवन को दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के रूप में तैयार किया जावेगा। अधिकारियों ने जिले के प्रभारी उप संचालक को भवन परिसर में बाउड्रीवाल निर्माण कराने हेतु निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Next Post

ओव्हर लोडिंग पर ब्लैक लिस्टेड सहित वाहन मालिक के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने परिवहन विभाग और सीमेंट फैक्ट्रियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली

शेयर करेपरिवहन विभाग को हर माह सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश पंकज गुप्ता रायपुर, 14 अगस्त 2020(इंडिया रिपोर्टर लाइव) वन तथा परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में परिवहन विभाग और सीमेंट कम्पनियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने इस […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल