महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर फंसा पेंच, 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना

indiareporterlive
शेयर करे

शिवसेना की ओर से विधायकों ने उद्धव ठाकरे के सामने 50-50 फॉर्मूले को लेकर लिखित में आश्वासन देने की मांग की है. बीजेपी शिवसेना की इस मांग से सहमत नहीं दिख रही है.

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई: हरियाणा में नई सरकार को लेकर तस्वीर भले ही साफ हो गई हो लेकर अब महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बीच पेंच फंसता दिख रहा है. शिवसेना सीएम की कुर्सी को लेकर अड़ रही है. बीजेपी साफ कर चुकी है कि सीएम उसी का होगा लेकिन शिवसेना ने धमकी दे दी है कि 50-50 का मान नहीं रखा तो उद्धव को बाण चलाना होगा. शिवसेना की ओर से विधायकों ने उद्धव ठाकरे के सामने 50-50 फॉर्मूले को लेकर लिखित में आश्वासन देने की मांग की है.

उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री से बैठक करके निकले शिवसेना विधायक शम्भू देसाई ने कहा एबीपी न्यूज़ से कहा कि हमने अपनी सभी मांगों को पार्टी प्रमुख के सामने रख दिया है. शम्भू देसाई ने कहा, ”लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ जो फॉर्मूला तय हुआ था उसी पर आगे सरकार बननी चाहिए. हम सभी ने अपना विचार उद्धव ठाकरे को बता दिया है. जो भी निर्णय होगा वो उद्धव ठाकरे ही लेंगे. हम उद्धव ठाकरे जी को यह भी कहा है कि जो भी फैसला हो वो अब लिखित में होना चाहिए.”

बता दें कि शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता इस बात को नतीजों के दिन ही दोहरा रहे हैं कि इस बार फिफ्टी-फिफ्टी का ही फॉर्मूला चलेगा. इस दावों को पुख्ता करने के लिए महाराष्ट्र के कई इलाकों में आदित्य ठाकरे के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में जीत की बधाई के साथ-साथ आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया है.

हालांकि बीजेपी शिवसेना की इस मांग से सहमत नहीं दिख रही और पार्टी का ही सीएम होने की बात कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव जीत कर बीजेपी ने अपनी पहली मंजिल तो पा ली. लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फडनवीस पूरे पांच साल बैठेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

Leave a Reply

Next Post

दीपोत्सव LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- पहले की सरकारें अयोध्या नाम से डरती थी

शेयर करेउत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल के ‘दीपोत्सव’ के लिए 133 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. यहां 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या : राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मसले पर सुप्रीम […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय