संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले केशवानंद भारती का 79 साल की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

indiareporterlive
शेयर करे

केशवानन्द भारती केरल के कासागोड़ जिले के रहने वाले थे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 06 सितंबर 2020 सुप्रीम कोर्ट में संविधान के बुनियादी ढांचे को अक्षुण्ण रखने को लेकर याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता संत केशवानन्द भारती का आज सुबह निधन हो गया. वे केरल के कासागोड़ जिले के रहने वाले थे। वहीं पर बने उनके आश्रम में उनका निधन हुआ।वे 79 वर्ष के थे।

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपनी श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य केशवानंद भारती देश के महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने संविधान के मूल्यों को आगे बढाने और देश की संस्कृति के प्रसार में अहम योगदान दिया. ओम शांति 

बताते चलें कि केशवानन्द भारती ने केरल के भूमिहीन किसानों को जमीन बांटने के लिए राज्य सरकार की लाए गए भूमि सुधार कानूनों को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उस याचिका में केरल भूमि सुधार कानून 1963 को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने संबंधी 29वें संविधान संशोधन को चुनौती दी गई थी।

केशवानंद ने इस कानून को मौलिक अधिकारों का हनन बताकर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 13 सदस्यीय संविधान पीठ गठित की. जिसने 68 दिनों तक मामले की सुनवाई की. इसी सुनवाई के दौरान ‘बुनियादी ढांचा सिद्धांत’ निकलकर सामने आया. केशवानन्द भारती की ओर से मशहूर वकील नानी पालकीवाला ने बहस की थी।

इस चर्चित मुकदमे में 24 अप्रैल 1973 को सुप्रीम कोर्ट ने 7:6 के बहुमत के आधार पर फैसला सुनाया था। हालांकि केशवानंद भारती को मुकदमे में व्यक्तिगत राहत नहीं मिली थी।लेकिन इसकी वजह से एक महत्वपूर्ण संवैधानिक सिद्धांत प्रतिपादित हुआ जिसके तहत संशोधन के संसद के अधिकारों को सीमित किया जा सका।

Leave a Reply

Next Post

आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी: मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

शेयर करेकोरोना की वजह से आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा बायो-सिक्योर माहौल में होने वाले टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की मंजूरी मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी दोपहर के 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से होंगे इंडिया रिपोर्टर लाइव बीसीसीआई ने […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय