पोलैंड में अमिताभ बच्चन के पिता और कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा जा रहा एक चौराहे का नाम , अमिताभ-अभिषेक हुए इमोशनल

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता और कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर पोलैंड के व्रोकला शहर में एक चौराहे का नाम रखा जाने वाला है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दी है. इसके साथ उन्होंने रामचरित मानस की एक चौपाई और उसका अर्थ भी समझाया है। वहीं अभिषेक बच्चन ने पिता के ट्वीट को री-ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ”प्रबिसि नगर कीजे सब काजा. हृदयं राखि कोसलपुर राजा.’ ~ रामचरितमानस , सुंदर कांड. भावार्थ, अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए. व्रोकलॉ, पोलैंड के सिटी काउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम रखने का फैसला लिया है।”

पहले भी बाबूजी को सम्मान दे चुका है पोलैंड

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पोलैंड के एक चर्च में डॉ. हरिवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी. बिग बी वहां की जनता का यह प्यार देख इमोशनल हो गए थे। उन्होंने प्रार्थना की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से से एक पोलैंड में बाबूजी के लिए हुई प्रार्थना. दिल छूने और भावुक करने वाला लम्हा. उनकी आत्मा को जरूर शांति और प्यार मिलेगा. इस सम्मान के लिए शुक्रिया बिशप और पोलैंड की जनता।”

हरिवंश राय बच्चन से प्यार करते हैं पोलैंडवासी

वैसे उस वक्त अमिताभ पोलैंड में अपनी फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग कर रहे थे. इसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। ऐसे में अमिताभ वक्त निकालकर चर्च में हुई प्रार्थना में शामिल होने भी पहुंचे थे. इसी साल जुलाई में पोलैंड के एक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने डॉ. हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ का गायन किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था ।

अमिताभ ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “मेरे आंसू बह निकले. व्रोकलॉ, पोलैंड को यूनेस्को सिटी ऑफ लिट्रेचर से सम्मानित किया गया था। आज उन्होंने यूनिवर्सिटी की छत पर स्टूडेंट द्वारा बाबूजी की मधुशाला का गायन करवाया. उन्होंने संदेश दिया है कि व्रोकलॉ डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है।”

Leave a Reply

Next Post

IPL 2020 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स में जंग

शेयर करेअंक तालिका में KKR चौथे स्थान पर, KXIP 5वें पर , दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी, प्ले ऑफ है टारगेट इंडिया रिपोर्टर लाइव आईपीएल के 13वें सीजन के 46वें मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी। लगातार 4 जीत से ‘प्ले […]

You May Like

नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन....|....केएफसी इंडिया और कैरीमिनाटी ने मिलकर लॉन्च किया नया मज़ेदार सॉसी पॉपकॉर्न