पशुधन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 02 नवम्बर, 2020। राजधानी रायपुर में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर द्वारा ‘‘व्यावहारिक पशुधन पालन-पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’’ पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल ने किया। कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल ने कार्यशाला के उद्देश्यों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों से कहा कि कृषकों के जीवन में पशुधन अत्यधिक महत्व रखता है तथा पशुपालन कृषि की सहायक क्रिया है। विश्व में सबसे अधिक पशुधन भारत में है, जिससे किसानों को आय अर्जित होती है। डॉ. पाटिल ने कहा कि कृषकों को पशुपालन हेतु ऐसे मॉडलों की जानकारी देनी चाहिए जिससे उन्हें अधिक आय प्राप्त हो सके, क्योंकि आज भी बस्तर संभाग के ग्रामीण इलाकों मे पशुओं को डेयरी व्यवसाय की दृष्टि से नहीं पाला जाता। डॉ. पाटिल ने कृषि महाविद्यालय, नारायणपुर की इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कार्यशाला के आयोजन की प्रशंसा की। इस ऑनलाइन कार्यशाला में लगभग 750 कृषक, विद्यार्थी एवं वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. एम.पी. ठाकुर ने  कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि जिस उददेश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है वह निश्चित विद्यार्थीयों एवं कृषकों के लिए लाभदायी होगा। उन्हांेने कृषि में पशुधन के महत्वों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में पशुधन प्रथम स्थान पर है तथा कृषकों के आय का यह मुख्य साधन है। एकीकृत कृषि प्रणाली से अपने खेतों में पशुधन, सुअर, मुर्गी, गाय, भैंस बत्तख, मछली पालन आदि करके किसान वर्ष भर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ. आर.के. बाजपेयी ने प्रतिभागी पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से अवाहन किया कि राज्य में चल रही विभिन्न योजना ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर के अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने ने बताया कि पशुधन  कृषकों के लिए आय का महत्वपूर्ण साधन है। किसनों को कृषि से लाभ न होने पर भी यह उनके लिए आय का स्त्रोत होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को पशुओं की पोषण और स्वच्छता की जानकारी दी।

इस कार्यशाला में कुल 12 सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालन के विभिन्न विषयों जैसे पशुधन का भारत एवं ग्रामीण अर्थव्यवास्था में महत्व, मुर्गीयों एवं पशुओं में होने वाली बिमारी तथा पशुधन में होने वाली बिमारियों से बचाव तथा नियंत्रण, दूधारू पशुओं का प्रबंधन, घरेलु मुर्गी पालन, एवं भारतीय कुक्कुट उद्योग में बैक्यार्ड एवं व्यावसायिक पोल्ट्री पर विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Next Post

21 वाँ राज्योत्सव: अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए दंतेवाड़ा विधायक, कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव दंतेवाड़ा 02 नवम्बर 2020। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि सांसद राहुल गांधी रहे और दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले